Agnikul Kshatriya समाज के मुख्य पदों पर दो कोणीय competition

Agnikul

Voter रविवार को सौंपेंगे समाज की बागडोर

Agnikul भिलाई । छत्तीसगढ़ Agnikul क्षत्रिय समाज के 26 जून को होने वाले चुनाव में सभी मुख्य पदों पर दो कोणीय मुकाबला होगा।

Agnikul मतदान सेक्टर 05 स्थित कामाक्षी मंदिर परिसर में रखा गया है। इस दिन मतदाता अध्यक्ष, महासचिव समेत 21 पदाधिकारियों को समाज की बागडोर सौंपेंगे।

ALSO READ : Murder अगवाकर नाबालिक युवती से Rape और हत्या

 Agnikul मतदान की समय सीमा समाप्त होने पर मतगणना शुरू हो जाएगी और देर शाम तक सभी नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

इस चुनाव में वी कोटेश उप कोषाध्यक्ष, डी जगपति तथा टी तुलसीदास सहसचिव पद पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा चुके हैं।

मालूम रहे कि निर्वाचित पदाधिकारियों का कार्यकाल तीन वर्षों का होगा, जो मंदिर का प्रशासनिक कार्य संभालेंगे। इससे पहले वर्ष 2018 में चुनाव हुआ था।

मंदिर में माता कामाक्षी की प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा में हुई देरी तथा कोरोना गाइडलाइन के कारण चुनाव एक वर्ष के लिए स्थगित करना पड़ा।

अंतिम सूची घोषित होने के बाद जो तस्वीर उभर कर सामने आ रही है,

उसके मुताबिक अध्यक्ष पद पर कृष्णाराव व टी डिल्वेश्वर, महासचिव पद पर पापाराव और रामाराव तथा कोषाध्यक्ष पद पर आर वासुदेव व टी मानेश्वर राव के बीच सीधी टक्कर है।

जहां उपाध्यक्ष पद पर ए श्रीनिवास राव, जोगेश्वर राव और वाई पपाराव के बीच रोचक मुकाबला होने वाला है, वहीं सचिव पद पर टी डिल्लेश्वर राव एवं टी कृष्णाराव जोर आजमाने वाले हैं।

उधर कार्यकारिणी में जगह बनाने के लिए बी रामाराव, सी एच बालकृष्णा, डी श्रीनिवास, ई कामेश्वर राव, गुरुमूर्ति, जे अप्पाराव, के प्रकाशराव, एन वेंकटरमणा, पी संन्यासी राव, पी शंकरराव, आर जनकराम, टी भास्कर राव, टी चिरंजीव तथा वाई उपेंद्रराव अपनी किस्मत आजमाएंगे।

रमेश गुप्ता

https://jandhara24.com/news/102655/maharashtra-political-crisis-live-updates-who-is-the-real-commander-of-shiv-sena-eknath-returns-to-hotel-after-3-hours/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU