Keshkal Police : गांजा तस्करी करते दो आरोपी चढे़ केशकाल पुलिस के हत्थे

Keshkal Police :

Keshkal Police :  आरोपी के कब्जे से 22.380 किलोग्राम गांजा कीमत करीबन 02 लाख 23 हजार 800 रूपये एवं स्वीफ्ट डिजायर कार कमांक MP 68 ZB 1963 किमती लगभग 04 लाख कुल 623800 की समाग्री जप्त।

Keshkal Police :  कोण्डागांव। केशकाल पुलिस अवैध नशीली पदार्थ तस्करी के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है।थाना प्रभारी विकास बघेल के नेतृत्व में चेक पोस्ट लगाकर सघन चेकिंग किया जा रहा था। इसी दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की एक सफेद रंग के स्वीफ्ट डिजायर कार में अवैध मादक गांजा तस्करी कर एनएच 30 से उड़िसा से रायपुर की ओर जा रहा है कि सूचना पर थाना केशकाल एनएच 30 मेन रोड़ में थाने के सामने चेक पोस्ट लगाकर वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया।

मुखबीर के बताये अनुसार एक सफेद रंग के स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक MP 68 ZB 1963 में दो व्यक्ति चेक पोस्ट में पहुंचे, जिसे पुछताछ करने पर अपना नाम राजेन्द्र ठाकुर पिता स्व प्रकाश चन्द ठाकुर एवं विरेन्द्र कुच्छबंधिया पिता स्व. विकाश कुच्छबंधिया मध्यप्रदेश का रहने वाला बताये।

 

Keshkal Police : जिसके वाहन की चेकिंग करने पर डिक्की में छुपाकर रखा हुआ भूरे रंग के सेलोटेप से पैक किया हुआ 11 पैकेट अवैध मादक पदार्थ मांजा कुल वजन 22:380 किलोग्राम गांजा प्राप्त हुआ, जिसका कीमत करीबन 02 लाख 23 हजार 800 सौ रूपये एवं स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक MP 68 ZB 1963 किमती लगभग 04 लाख कुल किमती 623800 रू. (दो लाख तेईस हजार आठ सौ रूपये) को विधिवत जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी राजेन्द्र ठाकुर पिता प्रकाश चन्द ठाकुर उम्र 30 वर्ष जाति कुच्छबंधिया निवासी टंकी मोहल्ला वार्ड नंबर 01 हरदा थाना जिला नील हरदा (म.प्र.) एवं विरेन्द्र कुच्छबंधिया पिता स्व विकाश कुच्छबंधिया उम्र 32 वर्ष जाति कुच्छबंधिया निवासी टंकी मोहल्ला वार्ड नंबर 01 हरदा थाना तहसील जिला हरदा (म.प्र.) को दिनाँक 30.06.2024 को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

Balodabazar Crime News :  पत्नी को मार खाता देख गुस्साएं बड़े भाई ने छोटे भाई पर किया दिल दहला देने वाली घटना ,आइये जानें पूरा मामला

Keshkal Police : इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विकास बघेल के साथ-साथ उपनिरीक्षक शोभित साहू, सउनि निहार रंजन मण्डल, संजय बिसेन, ललित नेताम, आरक्षक विनोद मरकाम, जगेश नेताम, और महिला आरक्षक साक्षी पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU