District Education Officer : जिला शिक्षा अधिकारी बीएल खरे के नेतृत्व में निकाली गई आत्मानंद स्कूल से तिरंगा यात्रा

District Education Officer :

District Education Officer : जिला शिक्षा अधिकारी बीएल खरे के नेतृत्व में निकाली गई आत्मानंद स्कूल से तिरंगा यात्रा

District Education Officer : सक्ती ! तिरंगा लेकर एन सी केडेड सहित एसडीएम एस डी ओपी जिला शिक्षा अधिकारी  तिरंगा यात्रा में  शामिल हुए

District Education Officer : नगर में दिया एकता और देश प्रेम का संदेश स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व आज नवीन जिले में एन सी सी केडेड जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में एसडीएम रैना जमील एसडीओपी मोहम्मद तसलीम आरिफ जिला शिक्षा अधिकारी बीएल खरे के नेतृत्व में आत्मानंद स्कूल से तिरंगा यात्रा निकाली गई !

District Education Officer : जो नगर के विभिन्न मार्गो को होते हुए आत्मानंद स्कूल में आकर यात्रा का समापन हुआ इस अवसर पर एसडीएम रेना जमील के द्वारा एकता, भाईचारे और देशप्रेम का संदेश देते हुए कहां की बहुत ही गर्व की बात है जो आज पूरा हिंदुस्तान तिरंगा में हो गया है !

District Education Officer : प्रत्येक व्यक्ति अपने अपने घरों में तिरंगा लहरा कर आजादी अमृत महोत्सव के 75 वी वर्षगांठ मना रहे हैं और जी तरह से एनसीडी कैडेटों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाल कर नगर वासियों को संदेश का रूप देते हुए कहा गया है कि आप भी अपने घरों में तिरंगा लगाएं और अमृत महोत्सव में शामिल होकर हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा लगाने का जो नारा संदेश दे रहे हैं !

District Education Officer : यह बहुत ही सराहनीय एस डी ओपी मोहम्मद तस्लीम आरिफ जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे ने कहा कि आज बच्चों के साथ हम सभी अधिकारी हाथों में तिरंगा लिए हर घर तिरंगा,घर-घर तिरंगा के तहत अपने घरों में तिरंगा लगाने और आजादी के इस अमृत महोत्सव के अवसर पर हमर तिरंगा अभियान को सफल बनाने एवं आजादी के इस महोत्सव को यादगार बताते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं।

also read : Federation : चंद्र प्रकाश तिवारी कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी नियुक्त

District Education Officer : हमें आजादी दिलाने के लिए देश के सैकड़ों लोगों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है। हमें उन पर भी गर्व है कि वे देश के लिए कभी अंग्रेजों के सामने झुके नहीं और हिम्मत से आगे बढ़कर स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी। तिरंगा यात्रा को एकता और भाईचारे का मिसाल बताते हुए कहा कि आज एन सी सी केडेड के बच्चों में देश प्रेम कूट-कूट कर है वो कभी कभी रुकने वाला नहीं है।

उन्होंने हर घर तिरंगा व हमर तिरंगा अभियान यात्रा मे शामिल होकर घर-घर तिरंगा फहराने की अपील की।इस अवसर पर रेना जमील द्वारा स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई दी। इस अवसर पर एसडीएम शक्ति रैना जमील एसडीओपी मोहम्मद तसलीम आरिफ जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे सहित बड़ी संख्या अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU