You are currently viewing Yatayaat : आनन्द मार्ग स्कूल धमतरी में आयोजित की गई यातायात जागरूकता कार्यशाला
Yatayaat : आनन्द मार्ग स्कूल धमतरी में आयोजित की गई यातायात जागरूकता कार्यशाला

Yatayaat : आनन्द मार्ग स्कूल धमतरी में आयोजित की गई यातायात जागरूकता कार्यशाला

Yatayaat : आनंद मार्ग स्कूल के सभी छात्र छात्राओं को दी गई यातायात नियमों की जानकारी

Yatayaat : धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में रक्षित निरीक्षक / यातायात प्रभारी के. देवराजू के टीम के द्वारा लगातार यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

also read : Lone man : ‘आदिपुरुष’ को खास फिल्म मानती है कृति सैनन

इसी तारतम्य में यातायात जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को आनंद मार्ग स्कूल धमतरी में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया , जिसमें रक्षित निरीक्षक प्रभारी यातायात के.देवराजू के द्वारा छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते बताया गया की वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित इस्तेमाल से सडक़ पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है , और यातायात नियमों का पालन कर अपनी व अन्य की जान की रक्षा की जा सकती है।

ब्लैक बोर्ड में जंक्शन मार्ग , मार्ग में लगे साईन , संकेतों को चित्राकिंत कर छात्र – छात्राओं को बताये की सायकल या पैदल स्कूल आने वाले बच्चों को मार्गों में झुंड में नहीं चलने ,

एक – एक करके आगे पीछे चलने , चौक पर पहुंचने पर स्टाप लाईन में रूकने एवं सिग्नल चालू होने पर ही आगे बढऩे बताये , साथ ही चौक पर कैसे रूकना और चलना है ,

इसके बारे में बताया , चौक में हमेशा बाये तरफ की सिग्नल खुली रहती है , बांये चलने वाले चौक – चौराहों पर नही रूकते सिग्नल के संबंध में बच्चों को बताये की लाल बत्ती जलने पर स्टाप लाईन के पीछे रूके , हरी बत्ती जलने पर यदि रास्ता साफ हो तो आप जा सकते है ,

पीली बत्ती जलने पर यदि आप स्टाप लाईन के पीछे है , तो स्टाप लाईन में रूकें , स्टाप लाईन पार कर चुके है , तो तत्काल आगे बढ़े बताये।

आज के जागरूकता कार्यशाला में 120 छात्र-छात्राए, प्रधान पाठक पवन कुमार साहू शिक्षकगण गीतान्जली साहू , तुलसी साहू , तेलेश्वरी नेताम , हीरा साहू सुभीत कुमार निषाद , पार्वती साहू , लखन लाल प्रतीक , नागेश्वरी सोरी , राधा सिन्हा नीलेश्वरी सोरी , राजकुमार ध्रुव , डेयर खापर्डे , यातायात से सउनि नरेन्द्र साहू , प्र.आर. हेमंत उईके,आर.चालक प्रमोद साहू उपस्थित रहे।

https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

 

Leave a Reply