Korea Forest Division tree planting : कोरिया वन मंडल के सेमिनार हॉल में पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम हुआ संपन्न

Korea Forest Division tree planting :

Korea Forest Division tree planting :  वृक्षारोपण के लिए जागरूकता गीत आयुष नामदेव ने किया तैयार

आओ मिलकर एक पेड़ लगाए हरियाली की चुनर पहनाए है एल्बम सॉन्ग का पोस्ट हुआ लॉन्च जल्दी यूट्यूब चैनल पर होगा रिलीज

 

Korea Forest Division tree planting :  बैकुंठपुर कोरिया !   आओ मिलकर एक पेड़ लगाए हरियाली की चुनर पहनाए है एल्बम का पोस्टर लॉन्चिंग आज कोरिया वन मंडल के सेमिनार हॉल में संपन्न हुआ डीएफओ श्रीमती प्रभाकर खलखो ,वन विभाग बैकुंठपुर के एस डी ओ अखिलेश मिश्रा , प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया के अध्यक्ष प्रवीन्द सिंह, कोषाध्यक्ष अरुण जैन सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी की उपस्थिति में पोस्ट लॉन्चिंग का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

अधिक से अधिक वृक्षारोपण हो इस उद्देश्य से बैकुंठपुर के युवा गायक आयुष नामदेव ने एक एल्बम तैयार किया जिसमें वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यह वृक्षारोपण गीत तैयार किया गया आओ मिलकर एक पेड़ लगाए हरियाली की चुनर पहनाए !

Korea Forest Division tree planting :  इस गीत को आयुष नामदेव ने गाया और लिखा है इसके निर्देशक लखि सुंदरानी संगीत दिया है रायपुर के विनोद वर्मा ने साथ ही वीडियोग्राफी Hs फिल्म प्रोडक्शन हिमांशु साहू के द्वारा की गई !

यह गीत जल्द ही आयुषनामदेव के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगा साथ ही स्पॉटिफाई, गाना,अमेजॉन म्यूजिक एप्पल म्यूजिक हंगामा म्यूजिक के साथ सारे म्यूजिक प्लेटफार्म ऐप पर उपलब्ध होगा !

Firing in Bhilai : भिलाई में हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया

कोरिया वन मंडल की डीएफओ प्रभाकर खलखो ने आयुष नामदेव के कार्य की सराहना की साथ ही सेमिनार हॉल में आयुष नामदेव गाने की दो पंक्ति गुनगुना कार्यक्रम की शुरुआत की !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU