planting : सोंठी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में बृहद रूप से किया गया वृक्षारोपण

planting :

planting : बड़ा ही पुण्य का कार्य होता है वृक्षारोपण

planting : सक्ती। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोंठी में आज दिनांक 16- 07-2022 दिन शनिवार को सुबह शाला परिसर में वृक्षारोपण कार्य किया गया। इस कार्य के लिए कार्ययोजना बनाकर वृक्षारोपण एवं उसका सुरक्षा व्यवस्था किया गया ।

शाला परिसर में 10 अशोक का तथा 05 गुलमोहर का कुल मिलाकर 15 पौधे का रोपण किया गया। शाला के तीनों कक्षाओं के छात्रों को 15 ग्रुप में विभाजित किया गया।

planting : प्रत्येक ग्रुप में चार से पांच छात्र थे प्रत्येक ग्रुप को एक एक पौधे की सुरक्षा एवं व्यवस्था की जवाबदेही दी गई। प्रत्येक तीन ग्रुप में एक शिक्षक शामिल हैं। एवं प्रत्येक ग्रुप के पौधे के संरक्षण के लिए एक एक जनप्रतिनिधि को शामिल किया गया।

planting : पिछले वर्ष छ: अशोक पौधे का रोपण किया गया था जिसमें से पांच पौधे जीवित है। शाला के प्राचार्य द्वारा कहा गया कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में वृक्षारोपण करना चाहिए क्योंकि व्यक्ति नहीं रहता परंतु उसके द्वारा लगाए गए वृक्ष लोगों को हवा ऑक्सीजन के रूप में देता है और जो भी व्यक्ति बरसात के मौसम में वृक्षारोपण करता है !

also read : Collector : आयुक्त सी आर प्रसन्ना और संचालक डॉ विष्णुदत्त ने किया प्रस्तावित मेडिकल कालेज स्थल का निरीक्षण

planting : उस दीक्षा की हमेशा देखभाल उसे करना चाहिए अगर एक वृक्ष को गर्मी के मौसम में पानी देना चाहिए ताकि वह वृक्ष बड़ा हो जाए तब तक कुछ वृक्ष की देखभाल लगाने वाले व्यक्ति को करना चाहिए तभी उसका वृक्षारोपण कार्य सिद्ध होगा और इससे कई व्यक्तियों को ऑक्सीजन प्राप्त होती है और यह बड़ा ही पुण्य का कार्य होता है !

https://jandhara24.com/news/106439/former-ipl-chairman-lalit-modi-and-sushmita-sen-got-married-by-tweeting-good-news/#

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU