Transfer charge Assumption Collector भारतीय प्रशासनिक सेवा

Transfer Collector बालोद। बालोद जिले के नवपदस्थ Collector डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने आज संयुक्त जिला कार्यालय में अपना charge ग्रहण किया।
ALSO READ : 10वीं-12वीं पास के लिए यहां निकली नौकरियाँ, जल्द कर ले आवेदन
Assumption निवृत्तमान कलेक्टर जनमेजय महोबे ने उन्हें कार्यभार सौंपकर उनका स्वागत किया।
Assumption Collector उल्लेखनीय है कि डाॅ. सिंह 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। इससे पूर्व वे सुरजपुर एवं मुंगेली जिले के जिलाधीश के रूप में कार्य कर चुके हैं।
ALSO READ :

appointed Collector अभी हाल ही में उनका स्थानांतरण कलेक्टर मुंगेली से कलेक्टर बालोद के रूप में हुआ है।
ALSO READ : petroleum export Tax डीजल, पेट्रोल, जेट ईंधन के निर्यात पर कर लगाया सरकार ने
Transfer Collector इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.रेणुका श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक दीवान सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।