Traffic week भाटापारा में शिविर लगाकर सुगम सहज यातायात सप्ताह का समापन

Traffic week

राजकुमार मल

Traffic week भाटापारा में शिविर लगाकर सुगम सहज यातायात सप्ताह का समापन

Traffic week भाटापारा-1सप्ताह से कार्यक्रम के दौरान पुलिस को सहयोग भाटापारा शहर के चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज,दाल मिल एसोसिएशन,उपाध्यक्ष, सचिव तथा पोहा मिल रंजीत दवानी अध्यक्ष, अजय मंधान सचिव द्वारा किया गया !

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Traffic week  कार्यक्रम के समापन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा उप पुलिस अधीक्षक यातायात अमृत कुजुर अनुभाग अधिकारी पुलिस  सिद्धार्थ बघेल थाना प्रभारी भाटापारा शहर सुश्री मंजू लता राठौर थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण  विनोद मंडावी यातायात प्रभारी बलौदा बाजार नरेश चौहान यातायात प्रभारी भाटापारा नरेश कांगे एवं परिवहन विभाग बलौदा बाजार  यशवंत साहू कार्यक्रम में उपस्थित हुए !

Traffic week इस दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स दाल मिल एसोसिएशन पोहा मिल एसोसिएशन एवं पत्रकारों द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुत-बहुत बधाई दिए !

चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा पुलिस अधीक्षक बलौदा बाजार को प्रतीक चिन्ह भेंट कर आभार प्रदर्शित किया एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा परिवहन विभाग बलोदा बाजार यातायात प्रभारी बलौदा बाजार यातायात भाटापारा प्रभारी को प्रतीक चिन्ह दिया गया !

Traffic week  इस प्रकार यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग एवं जिला पुलिस बल के संयुक्त सहयोग से आयोजन कर भाटापारा शहर एवं जिला बलौदा बाजार के लोगों को शासन द्वारा निर्धारित दर पर लाइसेंस बीमा एवं वाहन प्रदूषण जांच कराने में सहयोग किया गया अप पुलिस अधीक्षक यातायात अमृत कुजुर यातायात प्रभारी बलौदा बाजार नरेश चौहान यातायात प्रभारी भाटापारा नरेश कांगे एवं यातायात बलौदा बाजार भाटापारा के अन्य स्टाफ का विशेष सहयोग रहा !

CG Mungeli News : मुंगेली में दहशत! घरों में घुसकर कब्र खोदकर लाशों को खाता है ये जीव, नवजात शिशुओं और बच्चों पर भी रहती है नजर

Traffic week  आगामी समय में भी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज दाल मिल एसोसिएशन पोहा मुरमुरा निर्माता कल्याण समिति के द्वारा आगे भी सुगम सजग सप्ताह का कार्यक्रम रखने हेतु अपील किए

1 सप्ताह से भाटापारा में चल रहे यातायात सुगम सहज जागरूकता अभियान का आयोजन रेलवे स्टेशन,

नाका नंबर 1,बस स्टैंड इत्यादि जगह पर कैंप लगाकर कार्यक्रम कराया गया जिसमें

01- 2056 व्यक्तियों का लाइसेंस बनाया गया

02- वायु प्रदूषण जांच में 1341 वाहनों का जांच किया गया

03-बीमा 19 वाहनों का कराया गया

कुल 3416 व्यक्तियों ने बीमा लाइसेंस और पोलूशन बनवाने में लाभ उठाया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU