Traffic system is bad : पत्थलगांव शहर की यातायात व्यवस्था बदहाल

Traffic system is bad :

दिपेश रोहिला

 

Traffic system is bad : कई मर्तबा समझाइश के बावजूद पत्थलगांव में रोड़ किनारे फिर लगे बोर्ड,नाबालिग फर्राटे से दौड़ा रहे वाहन,बाईपास बनने के बाद यातायात की बदहाल स्थिति से मिल सकेगा निजात

 

 

Traffic system is bad : पत्थलगांव। पत्थलगांव में आए दिनों वाहन दुर्घटना बढ़ती जा रही है।इसका जीता जागता उदाहरण सोमवार की शाम कार्य करके लौट रहे एक राज मिस्त्री को अपना हाथ गंवाना पड़ गया।लोगों की माने तो यातायात व्यवस्था इस कदर बदहाल हो चुकी है सैंकड़ों की संख्या में दोपहिया गाड़ियों का जमावड़ा लग रहा जिससे जाम की स्थिति लगातार निर्मित होने से त्रस्त हो चुके है।

वहीं सड़कों किनारे लोडिंग अनलोडिंग के लिए खड़ी ट्रक लोगों के लिए कहीं काल सिद्ध ना हो।वहीं अंबिकापुर,रायगढ़ और जशपुर मार्ग के लिए शहर अंदर से होकर गुजरने वाली बसों की स्पीड इतनी अधिक होती है कि कब कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो जाए इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।

Traffic system is bad :  शहर में रोड़ किनारे लगे बोर्ड एवं होर्डिंग हटाने पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कई मर्तबा हिदायत दिए जाने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। बीते कुछ दिनों पूर्व प्रशासन ने बैठक कर सड़कों किनारे लगे ठेलों से यातायात बाधित होने एवं वाहन पार्किंग के लिए जगह सुनिश्चित किए जाने की बात कही गई थी मगर अब तक किसी प्रकार की पहल नहीं देखी जा रही।

 

बता दें कि शहर के मुख्य मार्केट मे सामानों को रोड तक रख देने से वाहन चालकों को सड़क संकरी नजर आती है। वहीं बार बार समझाइश दिए जाने के बाद भी अंबिकापुर रोड एवम जशपुर रोड में अपनी दुकानों के सामान एवं बोर्ड को सड़कों पर फैलाकर रखने का कार्य दोबारा चालू कर दिए हैं।

 

18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिक फर्राटे से दौड़ा रहे दोपहिया और चारपहिया वाहन

 

Traffic system is bad :  मालूम हो कि शहर में एक ओर पत्थलगांव यातायात पुलिस शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में लगी हुई है तो वही दूसरी ओर 18वर्ष से कम उम्र के नाबालिगो ने प्रशासन की नाक में दम कर रखा है, इस बच्चों के हाथों दोपहिया और चारपहिया वाहन देने की छूट परिजनों द्वारा भले ही दी जाती हो लेकिन कई बार प्रशासन चालान की कार्यवाई करने की बजाय परिजनों को बुलाकर केवल समझाइश देकर इन्हे छोड़ दिया जाता है।

 

बाईपास सड़क का निर्माण अब तक शुरू नहीं

 

 

Multilevel Parking Bilaspur : नगर निगम का मल्टीलेवल पार्किंग में पसरी अव्यवस्था

 

पत्थलगांव के बीच शहर से होकर एनएच–43 गुजरती है जिसके कारण लगातार दुर्घटनाओ में इजाफा हो रहा है जिसे देखते हुए सरकार द्वारा बाईपास सड़क की सौगात पत्थलगांव वासियों को दी गई थी। बाईपास सड़क निर्माण के लिए मुआवजा राशि बांट देने के बाद भी अब तक बाईपास का कार्य शुरू भी नही हुआ है जो कि विचारणीय है।

 

दरअसल बाईपास सड़क बनने से शहर के बीच यातायात का दबाव कम होगा साथ ही दुर्घटनाओं पर कुछ हद तक अंकुश लग सकेगा।जिससे शहर के अंदर सड़कों किनारे घंटो तक खड़ी ट्रकों में समानों की लोडिंग अनलोडिंग होना कम होगा। बीते कुछ साल पूर्व शहर में हाईप्रोफाइल घटना घटित होने के बाद भी यातायात व्यवस्था में कोई खास सुधार देखने को नही मिल रहा स्थिति पूर्व की तरह निर्मित हो रही है। आखिरकार यातायात व्यवस्था कब तक सुधरेगी यह देखने योग्य होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU