Traffic police आवागमन सुव्यवस्थित करने यातायात पुलिस व नगर पालिका ने चलाया बड़ा अभियान

Traffic police

Traffic police आवागमन सुव्यवस्थित करने यातायात पुलिस व नगर पालिका ने चलाया बड़ा अभियान

Traffic police सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर नगर में यातायात को सुव्यवस्थित करने एवं आवागमन को सुगम व बाधारहित बनाने के मद्देनजर यातायात पुलिस व नगर पालिका की संयुक्त टीम ने अभियान चलाते हुए कार्रवाई की। इस दौरान आवागमन को बाधित करने वाले फल एवं सब्जी के दुकानों को हटाया गया।

Traffic police साथ ही व्यापारियों व आमजनों को दुकानों के बाहर सामान न निकालने एवं वाहनों को सड़क पर खड़ा न करने तथा व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग देने कहा।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Traffic police अग्रसेन चौक के पास से सब्जी व फल के दुकाने अव्यवस्थित रूप से लगाए जा रहे थे इन दुकानों को वहां से हटाया गया इससे यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हो रही थी और Traffic police आमलोगों को आवागमन में अनावश्यक रूप से कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।  वहीं दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती है।

also read : Illegal sand mafia : अवैध रेत माफिया बख्शे नहीं जायेंगे होगी सख्त कार्यवाही

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU