(Traffic is a big problem) बड़े कारोबारियों पर आखिर प्रशासन क्यों मेहरबान, देखिये Video

(Traffic is a big problem)

(Traffic is a big problem) : ठेले खोमचे पर यातायात बाधित करने के नाम पर कार्रवाई कर अपना दामन साफ करने का प्रयास कर रही नगर निगम

(Traffic is a big problem) रायपुर ! राजधानी रायपुर में यातायात एक बड़ी समस्या है और इससे निपटने नगर निगम और यातायात पुलिस नित नए पहल कर लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने का प्रयास कर रही हैं वहीं नगर निगम आखिरकार ठेले खोमचे पर ही यातायात बाधित करने के नाम पर कार्रवाई कर अपना दामन साफ कर रही है दूसरी ओर बड़े कारोबारी पर आखिर इतनी मेहरबान क्यों!

https://jandhara24.com/news/125586/another-naxalite-conspiracy-foiled-breaking-15-kg-ied-destroyed/

(Traffic is a big problem) बता दे राजधानी रायपुर में यातायात समस्या को लेकर सब त्रस्त है शहर का ऐसा कोई हिस्सा नहीं जहां सड़कें बाधित ना हो और बाधित ऐसे ही नहीं यह कुछ दुकानदार या कमर्शियल अपार्टमेंट जहां अनुमति बगैर बेधडक सड़कें बाधित की जा रही है ऐसे क्षेत्रों में शंकर नगर टर्निंग प्वाइंट, समता कॉलोनी,चौबे कॉलोनी,पुरानी बस्ती,लाखे नगर आमापारा इन क्षेत्रों की तमाम सड़कें हैं जहां पार्किंग की जगहों पर भी दुकानदार अपना कारोबार सजाए रखकर सड़के जाम कर रखे हैं लेकिन इन दुकान संचालकों पर न ही नगर निगम सुध लेता है और ना ही यातायात पुलिस!

(Traffic is a big problem)  आखिरकार सड़कें बाधित करने के नाम पर सिर्फ कार्रवाई होती है तो सिर्फ ठेले खोमचे छोटे कारोबारी पर ही इसे लेकर चौपाटी संघ के अध्यक्ष का कहना है कि नगर निगम का यह रवैया बिल्कुल ठीक नहीं है कार्रवाई सिर्फ हम छोटे कारोबारियों पर ही क्यों होती है बड़े दुकानदार और निगम का खुद का तेलीबांधा में बनाया हुआ जहां बिना पार्किंग इतनी सारी दुकानें खोली गई उस पर भी तो सड़के जाम होती है आखिर निगम उस पर क्यों मेहरबान।

(Raipur News Today) नौकर पर भरोसा कर घर छोड़ना पड़ा भारी, देखिये Video

…वहीं नगर निगम के अपर आयुक्त का कहना है की शिकायतें मिलने पर सभी पर कार्रवाई नगर निगम टीम के द्वारा की जाती है साथ ही यातायात विभाग के द्वारा भी सड़कें बाधित करने पर चलानी कार्रवाई वाहन चालकों के ऊपर की जाती है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU