Town Club Ground Jagdalpur टाउन क्लब मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी शाम

Town Club Ground Jagdalpur

Town Club Ground Jagdalpur टाउन क्लब मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी शाम

Town Club Ground Jagdalpur जगदलपुर l जिला प्रशासन के सहयोग से बादल एकेडमी, आसना द्वारा संचालित विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा 2022 सांस्कृतिक आयोजन के चौथे दिन भी बस्तर संभाग एवं अन्य राज्यों से आये हुए उत्कृष्ट लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से टाउन क्लब मैदान की शाम सजी रही ।

Town Club Ground Jagdalpur चौथे दिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहीद महेन्द्र कर्मा विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि धरमपाल सैनी, आकाशवाड़ी व दुरदर्शन जगदलपुर के केन्द्र संचालक  बलबीर सिंह कच्छ एवं समाज सेवी अनिता राज लोक कलाकारों के उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित रहे।

Town Club Ground Jagdalpur चौथा दिन के कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ दंतेश्वरी के पूजन, दीप प्रज्ज्वलन तथा मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ हुआ। कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति के रूप में बादल एकेडमी के कलाकारों व साथियों द्वारा दंतेश्वरी वन्दना की गयी।

कार्यक्रम के विशेष आकर्षण के रूप में दक्षिण मध्य क्षेत्र की प्रस्तुतियों में मध्यप्रदेश के करमा लोकनृत्य दल अध्यक्ष गंगाराम धुर्वे व साथियों द्वारा सैला करमा, गुदुम बाजा एवं करमा लोकनृत्य, अंबिकापुर के शिव शंकर रजवाड़े व साथियों द्वारा पंथी एवं करमा नृत्य, मध्यप्रदेश के दीपेश पाण्डे व साथियों द्वारा बधाई, बरेदी व महाराष्ट्र की शीतल लक्ष्मण जैतापकर द्वारा कोली नृत्य की प्रस्तुतियाँ प्रमुख रहे।

संभाग के स्थानीय लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों में सुकमा के गुण्डाधूर लोक कला मंच द्वारा पारम्परिक मड़ई नाचा लोकनृत्य, दरभा के पीलाराम व साथ द्वारा परब लोकनृत्य, जगदलपुर की श्रुति सरोज द्वारा कत्थक लोकनृत्य एवं जो कि उत्तर भारत की शास्त्रीय नृत्य है। मोक्षी पाण्डे जगदलपुर कत्थक लोकनृत्य, गुरूमाय सुआ बाई, हीरामनी व साथी द्वारा बस्तर के पारम्परिक तीजा जगार के लोकनृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियों को कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने सराहा।

वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कलचा, आत्मानंद उत्कृष्ट उ.मा. शाला जगदलपुर, शाला त्यागी बालिका समूह बालीकोटा, जगदलपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न लोकनृत्यों की सराहनीय प्रस्तुतियाँ दी गयी। इस अवसर पर बादल से जुड़े जनजातीय समाज के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित से सांस्कृतिक कार्यक्रम दंतेश्वरी मंदिर के सामने स्थित टाउन क्लब मैदान में दिनांक 02 अक्टूबर 2022 तक प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित किये जायेंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU