Total Lockdown : टोटल लॉकडाउन का ऐलान! स्कूल-कॉलेज समेत सभी बाजार बंद, ठंड के साथ कोरोना ने दी एक बार फिर दस्तक

Total Lockdown : टोटल लॉकडाउन का ऐलान! स्कूल-कॉलेज समेत सभी बाजार बंद, ठंड के साथ कोरोना ने दी एक बार फिर दस्तक

Total Lockdown : टोटल लॉकडाउन का ऐलान! स्कूल-कॉलेज समेत सभी बाजार बंद, ठंड के साथ कोरोना ने दी एक बार फिर दस्तक

Total Lockdown : बीजिंग: दुनिया के कई देशों में कोरोना का संक्रमण लगभग खत्म हो चुका है और अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है. लेकिन चीन अब भी संक्रमण काल ​​से उबर नहीं पाया है।

Prime Minister Narendra Modi : दूसरे देशों के युवाओं के भी पसंदीदा नेता हैं पीएम मोदी, कहा- भारत की छवि विश्व में बेहतर की

Total Lockdown : ठंड की दस्तक के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि बुधवार को संक्रमितों की संख्या ने पिछले रिकॉर्ड को पार कर लिया है.

Total Lockdown : टोटल लॉकडाउन का ऐलान! स्कूल-कॉलेज समेत सभी बाजार बंद, ठंड के साथ कोरोना ने दी एक बार फिर दस्तक
Total Lockdown : टोटल लॉकडाउन का ऐलान! स्कूल-कॉलेज समेत सभी बाजार बंद, ठंड के साथ कोरोना ने दी एक बार फिर दस्तक

यहां बुधवार को सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं, कई शहरों में लॉकडाउन जैसी स्थिति बन गई है और स्कूल-कॉलेजों को बंद कर ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक चीन में 24 घंटे में कुल 31,454 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जबकि 4 दिन पहले 26,824 मामले सामने आए थे.

https://jandhara24.com/news/127941/constable-ankur-gave-an-example-of-humanity-donated-blood-by-traveling-a-long-way-at-midnight/

हालात को देखते हुए बीजिंग में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है.

बता दें कि चीन ने 11 नवंबर को कोविड-19 नियमों में ढील देने का ऐलान किया था. इसके तहत विदेश यात्रा के बाद अनिवार्य क्वारंटाइन को भी खत्म कर दिया गया।

कई शहरों द्वारा बड़े पैमाने पर कोरोना टेस्टिंग रद्द कर दी गई। बीजिंग के हैडियन और चाओयांग जिलों में दुकानें, स्कूल और रेस्तरां बंद रहे।

Total Lockdown : टोटल लॉकडाउन का ऐलान! स्कूल-कॉलेज समेत सभी बाजार बंद, ठंड के साथ कोरोना ने दी एक बार फिर दस्तक
Total Lockdown : टोटल लॉकडाउन का ऐलान! स्कूल-कॉलेज समेत सभी बाजार बंद, ठंड के साथ कोरोना ने दी एक बार फिर दस्तक

स्वास्थ्य अधिकारियों ने चाओयांग के लगभग 3.5 मिलियन निवासियों से घर पर रहने का आग्रह किया है। सोमवार को बीजिंग में 1,400 से अधिक मामलों की पहचान की गई थी,

जिसमें अकेले चाओयांग में 783 मामले सामने आए थे। 2019 के अंत में महामारी शुरू होने के बाद से यह पहली बार है जब बीजिंग में एक दिन में 1,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU