(Torch rally) नक्सलियों द्वारा भाजपा नेताओ की निर्मम हत्या के विरोध में भाजयुमो ने निकाली मशाल रैली

(Torch rally)

(Torch rally) कांग्रेस सरकार पर लगया लचर कानून व्यवस्था का आरोप

(Torch rally) गरियाबंद – प्रदेश मे बढ़ती नक्सली हिंसा, हत्या, लुटपाट, दुष्कर्म एवं अन्य बढ़ती अपराधिक गतिविधियां के विरूध्द कार्यवाही की मांग को लेकर सोमवार को भाजयुमो ने जिलाध्यक्ष योगी माखन कश्यप के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक के नाम डीएसपी निशा सिन्हा को ज्ञापन सौंपा।

(Torch rally) इसके पहले भाजुयमो ने देर शाम सात बजे रावनभाठा से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक मशाल रैली निकाली। रैली के पूर्व नारायणपुर नक्सली घटना में मृत नारायणपुर जिला भाजपा उपाध्यक्ष सागर साहू को दो मिनट मौन रख श्रध्दांजली अर्पित की गई।

रैली के दौरान भाजुयमो ने राज्य की कांग्रेस के विरूध्द लचर कानून व्यवस्था को लेकर जमकर नारेबाजी भी की। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास साहू, अभिषेक सोनकर, गरियाबंद मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश दासवानी, सलीम खान, प्रहलाद ठाकुर, भी शामिल हुए।

(Torch rally) इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष योगीमाखन कश्यप ने कहा कि बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगातार भाजपा नेताओ को निशाना बनाया जा रहा है, हाल में नक्सलियो ने नारायणपुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की हत्या कर दी। इसके पहले बीजापुर में मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम व बस्तर में जिला मंत्री बुधराम करटॉप की निर्मम की गई।

(Torch rally) वही एक साल पहले विधायक भीमा मंडावी भी नक्सलियो ने हत्या कर दी थी। भाजपा नेताओ पर लगातार नक्सली हमला साजिश नजर आता है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार के राज में लचर कानून व्यवस्था के चलते नक्सलियो के हौसले बुलंद है, दिन ब दिन उनके उत्पात बढ़ते जा रहे है। इसके विरोध में ही मशाल रैली निकाल ज्ञापन सौंपा गया

ज्ञापन में नारायणपुर घटना में सागर साहू की निर्मम हत्या करने वाले लोकतंत्र के हत्यारे नक्सलियो पर तत्काल कार्यवाही, पूर्व में नक्सलियो द्वारा किए गए भाजपा नेताओ की हत्या में कार्यवाही, छत्तीसगढ़ में बढ़ते दुष्कर्म, चाकूबाजी, गैंगवार, हत्या, अवैध गांजा तस्करी, नशीले पदार्था की ब्रिकी, जुआ सट्टा, लव जिहाद और धर्मांतरण के मामलो में कार्यवाही व रोकथाम की मांग की गई।

(Torch rally)

(Torch rally) इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला महामंत्री भाजुमयो युगल समदरिया, उपाध्यक्ष तोरण साहू, मंत्री प्रतीक तिवारी, रितेश यादव, दीपक तिवारी, संतोष सिन्हा, मंडल अध्यक्ष आनंद ठाकुर, राज डे, मनीष यादव, विवेक ढोंगरे, हरिशंकर मांझी, अविनाश दीवान, कुजर रामटेके, अजय ढोंगरे, गंगाधर ध्रुव, डागेश्वर कश्यप, शिव ढोंगरे, लक्ष्य ध्रुव , मोहन कुलदीप, मोहन गुप्ता, हीरालाल गुप्ता, गैंदलाल ध्रुव, विकास ध्रुव, घनश्याम ध्रुव, कुलदीप ध्रुव, रघु बाम्बोड़े सहित बड़ी संख्या भाजयुमो कार्यकर्ता मौजुद थे।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU