Topless Urfi Javed : टॉपलेस होकर जब-जब उर्फी जावेद ने खाने से ढकी इज्जत, देख भौचक्के रह गए लोग
Topless Urfi Javed : उर्फी जावेद की उन फोटोज पर आज हम नजर डालने वाले हैं जिनमें एक्ट्रेस ने नॉर्मल कपड़े नहीं पहने हैं! एक्ट्रेस की इज्जत तो ढकी हुई है लेकिन इसके लिए उन्होंने केक और फलों जैसी खाने की चीजों का इस्तेमाल किया है..

https://jandhara24.com/news/150586/former-high-court-chief-justice-tb-radhakrishnan-passed-away/
Topless Urfi Javed : इस फोटो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद टॉपलेस हैं और हसीना ने अपनी इज्जत ढकने के लिए मिठाइयों पर लगाए जाने वाले चांदी के वर्क का इस्तेमाल किया है.
अपने अतरंगी फाशीनों सेंस को एक कदम और आगे ले जाते हुए, उर्फी ने यहां ‘बुढ़िया के बाल’ यानी कॉटन कैंडी से टॉप और मिनी स्कर्ट बनाई है. उर्फी अपने टॉप को नोचकर खाती हुई ही नजर आ रही हैं.
उर्फी जावेद की इस फोटो ने भी खूब तहलका मचाया है! हसीना ने टॉपलेस होकर अपनी इज्जत को ढकने के लिए अपने नाश्ते का इस्तेमाल किया है. एक साइड पर प्लेट और दूसरी साइड पर जूस के ग्लास से एक्ट्रेस ने ब्रेस्ट्स को कवर किया है.

इस वीडियो को उर्फी ने कुछ समय पहले ही पोस्ट किया है जिसमें हसीना ने कीवी फल का टॉप बना लिया है और उसी को पहनकर कैमरे के सामने पोज करती नजर आ रही हैं.