Yadav massacre in Kumhari कुम्हारी में यादव हत्याकांड़ : तीन संदेही हिरासत में, 5 लाख नगद, खून से सने कपड़े एवं हथियार बरामद

Yadav massacre in Kumhari

रमेश गुप्ता

Yadav massacre in Kumhari कुम्हारी में यादव हत्याकांड़

Yadav massacre in Kumhari
Yadav massacre in Kumhari कुम्हारी में यादव हत्याकांड़ : तीन संदेही हिरासत में, 5 लाख नगद, खून से सने कपड़े एवं हथियार बरामद

Yadav massacre in Kumhari भिलाई। कुम्हारी हत्याकांड में पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई है। इस मामले में पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान हत्यारों के घर से 5 लाख रुपए नगद एवं खून के धब्बे वाले कपड़े हत्या में उपयोग किया गया !

हथियार इसके अलावा जिस स्थान पर इन हत्यारों ने हत्याकांड की प्लानिंग की थी पुलिस ने उस स्थान से दारू की बोतल सहित अन्य सामान बरामद किया गया है l

https://jandhara24.com/news/118134/ind-vs-sa-1st-t20-live-score-african-batsman-out-for-9-runs-in-front-of-arshdeep-chahars-stormy-bowling/

Yadav massacre in Kumhari बताया जा रहा है कि यह पूरा हत्याकांड संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद के कारण हुआ है। हालांकि पुलिस ने अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं किया है। जल्द ही एसपी डॉ अभिषेक पल्लव संभवत कल इस हत्याकांड का खुलासा करेंगे।

Yadav massacre in Kumhari बता दें गुरुवार सुबह कुम्हारी थाना अंतर्गत अकोला रोड ग्राम कपसदा में पुनाराम टंडन की बाड़ी में भोलानाथ यादव उसकी पत्नी नैला यादव सहित दो बच्चे परमद यादव तथा मुक्ता यादव की लाशें मिली थी। चारों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।

Yadav massacre in Kumhari मूल रूप से ग्राम देरगा सिंधी कला जिला बालंगीर उड़ीसा निवासी भोला यादव अपने परिवार के साथ इस बाड़ी में रहता था और बीते 12 वर्षों से यहीं पर काम कर रहा था। इस हत्याकांड में उसके दो बच्चों की जान बच गई जो उसके बड़े भाई के पास सो रहे थे। बताया जाता है कि हत्या के बाद आरोपियों ने घर में रखें 5 से 6 नगद लाख रुपए नगद भी लेकर गए थे l

हत्या से मच गया था हड़कंप

Rose Water : रात को सोने से पहले नाभि में लगाएं गुलाब जल, होंगे ये बेहतरीन फायदे….

Yadav massacre in Kumhari कुम्हारी थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया था। इसकी सूचना मिलने के बाद गुरुवार को सुबह से ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई। आईजी बद्रीनारायण मीणा, एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव, एएसपी संजय ध्रुव ,सीएसपी कौशलेंद्र पटेल, डीएसपी क्राइम नसर सिद्दीकी , क्राइम टीआई संतोष मिश्रा सहित अन्य अफसरों के साथ फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।

जांच के दौरान परिवार के अन्य सदस्यों का बयान लेने के बाद पुलिस को नजदीकी व्यक्ति पर ही शक हुआ। पुलिस के अनुसार भोला यादव के तीन भाई हैं। दो बड़े और एक छोटा भाई है। दो भाई भी अपने परिवार के साथ कुम्हारी में भी इसी तरह बाड़ी में काम करते हैं।

Yadav massacre in Kumhari पुलिस ने इस मामले में मृतक भोला यादव के छोटे भाई व उसके दो साथियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात को आरोपियों ने नदी किनारे शराब पी और उसके बाद हत्या के इरादे से बाड़ी में पहुंचे।

यहां पर आवाद देकर गेट खुलवाया। बड़ा भाई भोला यादव ने गेट खोला तो पहले उसकी वहीं पर हत्या कर दी। इसके बाद बाडी में बने घर में पहुंचे और वहां उसकी पत्नी व दोनों बच्चों की हत्या के बाद घर में रखा कैश लेकर फरार हो गए।

Yadav massacre in Kumhari  एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि कुम्हारी के अकोला रोड स्थित बाड़ी में यादव परिवार हत्या के मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU