World AIDS Day सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चारामा के द्वारा शा़ कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

World AIDS Day

World AIDS Day एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

World AIDS Day चारामा ! विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सी एस सी चारामा में एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शासकीय उच्चतर कन्या विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

World AIDS Day  उक्त कार्यक्रम में सी एस सी चारामा के स्वास्थ्य कर्मचारियों मैं डॉक्टर श्रृष्टि उईके एवं आई सी टी सी परामर्शदाता गीतांजली देवांगन के द्वारा एच आई वी और एड्स के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। एचआईवी फैलने के कारण व वह लक्षण एचआईवी के साथ जीने के कुछ सुझाव, गोपनीयता एचआईवी एड्स कैसे नहीं फैलता ,पीएलएचआईवी के साथ जी रहे लोगों को जो शासन के द्वारा मिलने वाली सुविधाएं, ए आर टी मेडिसिन और समानता सभी का जन्मसिद्ध अधिकार है !

World AIDS Day चाहे वे एचआईवी संक्रमित क्यों ना हो एवं एचआईवी संबंधित अधिक जानकारी के लिए नागौर टोल फ्री नंबर 1097 पर कॉल करने पर विस्तृत जानकारी दिया गया ।इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारामा की टीम श्री राकेश मंडावी, सुपरवाइजर चारामा श्री जीपी जैन, सुपरवाइजर दरो , नागेश मैडम एवं विद्यालय के प्राचार्य भानू शंकर नागराज सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रही ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU