(Union Budget 2023) अर्थशास्त्र विभाग द्वारा केंद्रीय बजट 2023 पर परिचर्चा का आयोजन

(Union Budget 2023)

(Union Budget 2023) अर्थशास्त्र विभाग द्वारा केंद्रीय बजट 2023 पर परिचर्चा का आयोजन

 

(Union Budget 2023) चारामा !   शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय, चारामा में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा केंद्रीय बजट:2023 पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।

केंद्र सरकार द्वारा दिनांक: 01 फरवरी, 2023 को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए लोक सभा में वार्षिक वित्तीय विवरण अर्थात बजट प्रस्तुत किया गया।

(Union Budget 2023) बजट किसी देश के लिए अति-महत्वपूर्ण होता है और यह उस देश के समस्त निवासियों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से प्रभावित करता है।

अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों को बजट की व्यावहारिक जानकारी प्रदान करने के लिए अर्थशास्त्र विभाग द्वारा बजट परिचर्चा का आयोजन किया गया।

(Union Budget 2023) बजट परिचर्चा के पहले भाग में अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक रवीन्द्र सिंह चंद्रवंशी ने विद्यार्थियों को बजट का अर्थ, बजट की आवश्यकता, बजट के प्रकार, बजट निर्माण की प्रक्रिया ,राजस्व घाटा, राजकोषीय घाटा, प्राथमिक घाटा, बजटीय घाटा,राजस्व खाता, पूँजी खाता आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

बजट परिचर्चा के दूसरे भाग में केंद्रीय बजट: 2023-24 का विश्लेषण प्रस्तुत किया गया। रवीन्द्र सिंह चंद्रवंशी के अनुसार, भारत में ईज आफ डूइंग बिजनेस के लिए बजट में किये गये प्रावधानों से उद्यमियों को कारोबार करने में ज्यादा सहूलियत मिलेगी। ईज आफ डूइंग बिजनेस मामले में भारत की स्थिति उतनी अच्छी नहीं है।

(Union Budget 2023) कारोबार में पेन को काॅमन आइडेंटिफायर के तौर पर मान्यता दी गई है। 39000 से ज्यादा कंप्लायंसेज को कम किया गया है और 3400 से ज्यादा कानूनी प्रावधानों को अपराध की श्रेणी से हटाया गया है।

इसके अतिरिक्त ट्रस्ट बेस्ड गवर्नेंस को प्रोत्साहित करने के लिए 42 केंद्रीय अधिनियमों में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है। एमएसएमई उद्यमों को बजट 2023 से लाभ मिला है।

दो करोड़ रूपये तक के टर्नऑवर वाले माइक्रो एंटरप्राइजेस और 50 लाख रूपये तक के टर्नऑवर वाले कुछ प्रोफेशनल्स, प्रिजंप्टिव टैक्सेशन का लाभ उठा सकते है।

कोविड काल में प्रभावित इन उद्यमों को बिड या परफाॅमेंस सिक्योरिटी से संबंधित जब्त राशि का 95 प्रतिशत सरकार और सरकारी उपक्रमों की ओर से लौटा दिया जायेगा।

बजट परिचर्चा में अर्थशास्त्र विषय के विद्यार्थियों ने भी बजट प्रावधानों के संबंध में अपने-अपने विचार प्रकट किये। परिचर्चा के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. के. के. मरकाम ने केंद्रीय बजट 2023 में आयकरदाताओं हेतु सरकार द्वारा किये गये प्रावधानों के बारे में बताया गया।

बजट परिचर्चा में महाविद्यालय के कर्मचारी नरेश साहू, सोमनाथ साहू, देवलाल कावड़े सहित अर्थशास्त्र विषय के बीए-भाग एक,दो एवं तीन के विद्यार्थीगण उपस्थित थे। फोटो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU