Under-19 World Cup अंडर-19 विश्वकप में भारत ने आयरलैंड को 201 रन से हराया

Under-19 World Cup

Under-19 World Cup अंडर-19 विश्वकप में भारत ने आयरलैंड को 201 रन से हराया

 

Under-19 World Cup ब्लूमफोंटेन  !   मुशीर खान की 118 रन की शतकीय और कप्तान उदय सहारन 75 रन अर्धशतकीय पारी के बाद नमन तिवारी के चार विकेट और सौमी पांडे की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने आयरलैंड को 201 रनों से हरा दिया है।
302 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुबात बेहद खराब रही और उसने 14.1 ओवर में 45 के स्कार पर अपने आठ विकेट गंवा दिये थे।

Under-19 World Cup  ओलिवर रिले 15 रन,जॉर्डन नील 11 रन, रायन हंटर 13 रन, कियन हिलटन नौ रन और फिन ल्यूटन सात रन बनाकर आउट हुये। फोर्किन और ओलिवर रिले के बीच हुई 39 रनों की साझेदारी यूथ एकदिवसीय क्रिकेट में नौंवे विकेट लिये आयरलैंड अंडर-19 टीम की ओर की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। डेनियल फोर्किन 27 रन नाबाद रहे। भारत ने आयरलैंड की पूरी टीम 29.4 ओवर में रन 100 पर ऑल आउट कर 201 से मैच जीत लिया।


Under-19 World Cup  भारत की ओर से नमन तिवारी ने चार विकेट लिये। सौमी पांड को तीन विकेट मिले। मुरुगन अभिषेक, धनुष गौड़ा और उदय सहारन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।


इससे पहले मुशीर खान की 118 रन की शतकीय और कप्तान उदय सहारन 75 रन अर्धशतकीय पारी की मदद से भारत ने गुरुवार को अंडर-19 विश्वकप के ग्रुप ए के मुकाबले में आयरलैंड खिलाफ 301 रनों विशाल स्कोर खड़ा किया।


Under-19 World Cup  आज यहां आयरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और नौवें ओवर में उसने सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह 17 रन विकेट गंवा दिया। इसके बाद अर्शिन कुलकर्णी ने मुशीर के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी निभाई। अर्शिन 32 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद कप्तान उदय के साथ मुशीर ने तीसरे विकेट के लिए 156 रन जोड़े। उदय 84 गेंद में पांच चौके की मदद से 75 रन बनाकर आउट हुये। मुशीर नौ चौके और चार छक्के की मदद से 118 रन बनाकर रन आउट हुए। अरावेली अवनीश ने 22 रन आउट हुये। प्रियांशू मौलिया दो रन बनाकर और मुरुगन अभिषेक शून्य पर आउट हुए। सचिन दास ने नाबाद 21 रन बनाये। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 301 रन बनाये।

Bhilai Breaking जीव रानी देवी वेलफेयर सोसायटी की अनुकरणीय पहल : अब भिलाई में किसी को शव ले जाने नही देना होगा कोई शुल्क 
आयरलैंड की ओर से ओलिवर राइली ने तीन विकेट लिए। जॉन मैकनली को दो विकेट मिले। फिन लुट्टन ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU