(Turkey-Syria earthquake) तुर्की-सीरिया भूकंप : मृतकों का आंकड़ा पंद्रह हजार के पार, 55,000 घायल

(Turkey-Syria earthquake)

(Turkey-Syria earthquake) तुर्की-सीरिया भूकंप

 

(Turkey-Syria earthquake) इस्तांबूल/दमिश्क !   तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या बुधवार को  15,000 से अधिक हो गई और 55 हजार से अधिक लोग इस भीषण प्राकृतिक आपदा में घायल हुए हैं।


(Turkey-Syria earthquake) तुर्की में तीन महीने का इमरजेंसी का एलान किया गया है। स्कूलों को 13 फरवरी तक बंद कर दिया गया है और सभी सरकारी इमारतों को शेल्टर होम बनाया गया है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन ने बताया कि भारत समेत अब तक 70 देश और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठन मदद के लिए आगे आए हैं।

(Turkey-Syria earthquake) तुकी में बर्फबारी हो रही है, ऐसे में बचाव अभियान में काफी दिक्कतें हो रही हैं। खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर की भी लैंडिंग नहीं हो पा रही है जिससे प्रभावित इलाकों में सड़क के रास्तों से मदद पहुंच रही है।

भूकंप से तुर्की-सीरिया कॉरिडोर भी तबाह हो गया है जिससे सड़क के रास्ते सीरिया तक मदद नहीं पहुंच पा रही है। इस बीच बचावकर्मी कड़ाके की ठंड में मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं।


(Turkey-Syria earthquake) मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सोमवार को आए 7.8 तीव्रता के भूकंप से तुर्की में 13000 और सीरिया में 2,662 लोगों की मौत हो गई, जिससे कुल संख्या 15,662हो गई।
दोनों देशों के अधिकारियों और बचावकर्मियों ने बताया कि तुर्की में करीब 50,000 और सीरिया में 5,000 लोग घायल हुए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU