Tender घरघोड़ा नगर पंचायत : जारी निविदा को निरस्त करवाने के लिए सौंपा गया ज्ञापन

Tender

अनिता गर्ग

Tender घरघोड़ा नगर पंचायत

Tender घरघोड़ा / रायगढ़ जिला घरघोड़ा नगर पंचायत में कांग्रेसी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद सुरेंद्र चौधरी के द्वारा अनुभागिय अधिकारी डीगेस पटेल और मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत को माननीय मुख्यमंत्री  द्वारा की गई !

घोषणा अधोसंरचना मद् राशि 3 करोड रुपए प्रत्येक वार्डों में राशि बराबर बराबर प्रदाय कर निर्माण कार्य कराए जाने हेतु निविदा जारी को निरस्त करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।

Tender पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व क्रमांक 11 वार्ड के पार्षद सुरेंद्र चौधरी और अन्य कांग्रेशी पार्षदों ने बीजेपी पार्षदों पर यह गंभीर आरोप लगाया है कि उनके बिना जानकारी के पी आई सी बैठक कर बाकी 10 कांग्रेसी पार्षदों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया जबकि परिषद बैठक कर यह निर्णय लिया जाता है ।

Tender मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नगर पंचायत घरघोड़ा को अधोसंरचना मत अंतर्गत 3 करोड रुपए राशि की स्वीकृति विकास कार्यों हेतु दी गई थी जिसमें नगर पंचायत द्वारा मनमानी करते हुए किसी वार्ड में राशि ज्यादा 60 से 70 लाख और किसी वार्ड को पास से 5 लाख , 7 लाख देकर निर्माण कार्य हेतु टेंडर निकाला गया।

जो कि नगर पंचायत घरघोड़ा की आम जनता एवं वार्डो के साथ पक्षपात पूर्ण है जबकि माननीय मुख्यमंत्री ने पूरे नगर के विकास के लिए राशि स्वीकृत की थी ना कि कुछ वार्डो के लिए लगातार विगत 2 वर्षों से कुछ ही वार्डों में विकास कार्य किए जा रहे हैं, तथा कुछ अन्य वार्डों के साथ पूरी तरह से भेदभाव व सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

जो कि न्याय उचित नहीं है नगर पंचायत के सभी पार्षदों से चर्चा कर उनकी मांग अनुसार बराबर बराबर राशि का विभाजन कर विकास कार्य करवाना चाहिए।

also read : ब्रेकिंग : police छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर किया गया फेरबदल, 44 पुलिस अधिकारी इधर से उधर , देखिये पूरी सूची

सुरेंद्र चौधरी ने कहा निकाले गए पक्षपातपूर्ण टेंडर दिनांक 20 ,6, 2022 को निरस्त कर सभी वार्डो के पार्षदों के मांग के अनुसार बिना किसी भेदभाव के बराबर बराबर राशि विभाजन कर निर्माण कार्य की स्वीकृति दी जावे ।

also read : https://jandhara24.com/news/106250/rtos-action-on-shriram-transport-company-license-suspended-for-selling-tax-due-vehicles/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU