Teachers are like lamps शिक्षक दीपक के समान होते हैं जो स्वयं जलते हैं और दूसरों को करते हैं प्रकाशित : डॉ. साहू

Teachers are like lamps

Teachers are like lamps  शिक्षक दीपक के समान होते हैं

Teachers are like lamps  सक्ती। सक्ती विधानसभा क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरदा में दो शिक्षिकाओं के स्थानांतरण होने पर विद्यालय परिवार द्वारा विदाई समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सक्ती विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ.खिलावन साहू ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक दीपक के समान होते हैं जो स्वयं जलते हैं और दूसरों को प्रकाशित करते हैं !

Teachers are like lamps शिक्षक हमेशा अपने शिष्यों का भला ही चाहते है इसलिए शिक्षकों के द्वारा दी गई सभी बातों को हमें ध्यान पूर्वक सुनकर उसे जीवन में उतारकर आगे बढ़ना चाहिए तथा 9 साल से अधिक समय तक सेवा देने वाली ब्याखाता लालिमा दुबे एवं श्री आकांक्षा वर्मा का शासकीय शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय नगरदा से स्थानांतरण होने पर विदाई के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दी तथा इस विद्यालय में 9 साल से अधिक समय तक बच्चों को अच्छी शिक्षा दीक्षा देने के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया।

Teachers are like lamps कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य  छत राम सिदार  ने किया इस मौके पर उप सरपंच करम सिंह कंवर,सदस्य तुलेश्वर् साहू ,व्याख्याता गण त्रिभुवन सिंह कंवर,  शकुंतला कंवर, नर्मदा कंवर, चंद्रमणि पांडेय, दिलचंद सुमन ,दीपचंद देवांगन, देवानंद गवेल, रोहित श्रीवास,  दिव्या गंधर्व, कमलेश राठौर ,रवि कुमार देवांगन ,चंद्रशेखर कश्यप, चमन किशोर डनसेना , पद्मनी कुमार कंवर,  सरिता पैकरा ,विज्ञान सहायक किरण लता रात्रे, लिपिक सुरेश कुमार पटेल ,निकेत कुमार भाव सिंह कंवर,सिदार सिंह कंवर तथा विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU