सात दिवसीय रिसर्च मैथडलॉजी कोर्स का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन

सात दिवसीय रिसर्च मैथडलॉजी कोर्स का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन
सात दिवसीय रिसर्च मैथडलॉजी कोर्स का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन
सात दिवसीय रिसर्च मैथडलॉजी कोर्स का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन

रायपुर। आज शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर में आयोजित रिसर्च मैथडलॉजी कोर्स के समापन अवसर पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. श्रद्धा गिरोलकर ने कोर्स की सम्पन्नता की बधाई दी। मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ साइंस एवं टेक्नोलॉजी के महानिदेशक एस. एस. बज़ाज़ ने कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी। विषय विशेषज्ञ डॉ. रेखा आचार्य, डीन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने क़वान्टेटिव डाटा का एनालिसिस एवं सिंपल क्वालिटेटिव मेथड का उपयोग कैसे किया जाए बताया। कंटेन्ट एनालिसिस सारे विषय में किया जा सकता है। मेथड और मेथोडालोजी दोनों अलग है। कंटेन्ट एनालिसिस एक रिसर्च टूल है। जिसके माध्यम से ऑरिजनल डाटा एवं प्राइमरी डाटा का वर्गीकरण किया जाता है। कंटेंट एनालिसिस में डाटा सोर्से के रूप में लेटर्स, डेयरीज, आर्टीकल, ऑडियो- वीडियो रिकॉर्डिंग,इंटरव्यू, प्रश्नोत्तरी, फील्ड नोट्स , कन्वर्सेशन,मिनिट्स आदि हैं। संयोजक डॉ. उषा किरण अग्रवाल ने प्रतिभागियों के लिए लॉफिंग योगा कराया। द्वितीय सत्र में प्रतिभगियों से फीड बैक फॉर्म भराया गया एवं कोर्स की समीक्षा की गई। संगीत विभाग द्वारा डॉ. स्वप्निल कर्महे के निर्देशन में महाविद्यालय की छात्राओं ने समूह नृत्य अरपा पैरी की धार एवं तराना प्रस्तुत किया। इसमें शिखा एवं गु्रुप एवं चमेली एवं ग्रुप ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साथ ही प्रियांशी शुक्ला ,युक्ति ,रेणुका ,प्रीति ने समूह गान प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। सह संयोजक डॉ. अजित हुंदैत ने विषय विशेषज्ञ का सम्मान एवं आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU