Bribe तहसीलदार पर आरोप, रिश्वत लेकर नियम विरुद्ध ढंग से आदेश पारित

Bribe सूरजपुर कलेक्टर से शिकायत कर कार्यवाही की मांग

Bribe सूरजपुर। ओडग़ी तहसीलदार के पद पर रहते हुए वर्तमान सूरजपुर तहसीलदार पर जमीन संबन्धी एक मामले में तबादला आदेश जारी होने के बाद Bribe रिश्वत लेकर नियम विरुद्ध ढंग से आदेश पारित करने का गंभीर आरोप लगाते हुए जिले के दूरस्थ ग्राम इन्दरपुर ओडग़ी निवासी मोहम्मद लतीफ नामक वयोवृद्ध ने सूरजपुर कलेक्टर से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। वहीं तहसीलदार ने कार्यवाही को वैधानिक करार दिया है।

Bribe कलेक्टर सूरजपुर से उक्ताशय के संबन्ध में की गई लिखित शिकायत में 80 वर्षीय पीडि़त मोहम्मद लतीफ पिता सहजीद निवासी इन्दरपुर ओडग़ी ने मामले की उच्चस्तरीय जांच करा कर न्याय की गुहार लगाई है।

उन्होंने बताया कि उनका शैलेश कुमार सिंह से जमीन संबन्धी विवाद को लेकर दो साल से प्रकरण तहसीलदार ओडग़ी के न्यायालय में चल रहा था। विगत एक जून को नियत पेशी में दोनों पक्षों के अधिवक्ता का तर्क सुनकर तहसीलदार संजय राठौर द्वारा प्रारंभिक आदेश के लिए 8 जून की तिथि निर्धारित की थी।

इसी बीच एक जून को कलेक्टर सुरजपुर द्वारा जारी तबादला आदेश में ओडग़ी तहसीलदार संजय राठौर का तबादला तहसीलदार सूरजपुर के पद पर कर दिया गया था।

नियत तिथि से पूर्व जारी आदेश,,,,

ALSO READ : won रायपुर की सुभाषनी जॉर्ज ने जीता मिसेज गुडनेस इंडिया का टाइटल

शिकायत कर्ता ने दस्तवेजो के साथ बताया कि उनके मामले में प्रारंभिक आदेश के लिए 8 जून की तिथि निर्धारित थी। उनका आरोप है कि उसके बावजूद तहसीलदार राठौर ने पद का दुरुपयोग करते हुए आदेश के लिए निर्धारित तिथि से पूर्व 3 जून को दूसरे के पक्ष में नियम विरुद्ध ढंग से आदेश पारित कर शिकायत कर्ता को विवादित भूमि से कब्जा छोडऩे का निर्देश दिया है।

अनुपस्थिति में आदेश पर सवाल

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/105724/bilaspur-child-killing-kalyugi-father-put-four-year-old-innocent-child-to-death/

शिकायत में दस्तावेजीय प्रमाण के मुताबिक तहसीलदार ने ओडग़ी तहसील में 3 जून को प्रकरणों की सुनवाई के लिए नियत तिथि को 13 जून नियत किये जाने का आदेश चस्पा किया था। जिसमे उल्लेखित था कि वे जिला कार्यालय में व्यस्त रहेंगे। ऐसे में 8 जून को नियत प्रकरण में 3 जून को आदेश पारित किया जाना स्वमेव गंभीर जांच का विषय है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU