Safety day ज्ञान रश्मि विद्यालय चारामा ने मनाया सुरक्षा दिवस

Safety day

Safety day ज्ञान रश्मि विद्यालय चारामा ने मनाया सुरक्षा दिवस


Safety day चारामा ! नगर के ज्ञान रश्मि विद्यालय चारामा मैं बच्चो की सुरक्षा और उन्हें कानून के नियमो की जानकारी देने हेतु सुरक्षा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Safety day कार्यक्रम में थाना प्रभारी चारामा और उनकी टीम विद्यालय में जागरुकता पूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया।थाना प्रभारी नितिन तिवारी के द्वारा अनेक विषयों में आपराधिक गतिविधियों पर बच्चों को जागरुक किया गया, जिसमें वर्तमान में सर्वाधिक प्रकरण में आ रहे सायबर अपराध उनका मुख्य विषय रहा। विभिन्न उदाहरण और सजाओ की जानकारी दी गई, प्रधान आरक्षक दिलेश्वरी ठाकुर ने भी महिला शिक्षिकाओ और छात्राओ को शासन द्वारा लागु किए गए “अभिव्यक्ति” एप की विस्तार से जानकारी दी गई।

Safety day बच्चों ने अनेक प्रश्नोत्तरो से अपने संशय का समाधान किया।अंत में संस्था प्रमुख भुपेंद्र साहू ने बच्चों को मोबाइल के हानिकारक विकिरणों से दूर रहने और प्रकृति से सामंजस्य स्थापित रखने का संदेश देते हुए थाना स्टाफ़ का हार्दिक धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।
उक्त कार्यक्रम में व्यवस्था संचालन में शिक्षक शिक्षिकाओ के अलावा ग्यारहवी और बारहवी के छात्र-छात्राओं का योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU