(Ripa Gauthan) रीपा गौठान में जल्द मशरूम स्पॉन, फिश फीड व पेवर ब्लॉक का निर्माण करेंगे समूह

(Ripa Gauthan)

(Ripa Gauthan) कुरूद के हंचलपुर के रीपा व गातापार गौठान का निरीक्षण कलेक्टर ने दिए काम शुरू करने के निर्देश

(Ripa Gauthan) धमतरी !  कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने आज कुरूद विकासखण्ड के गौठानों, तहसील कार्यालय कुरूद व भखारा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुजरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) के लिए चिन्हित हंचलपुर गौठान और गातापार को. गौठान का निरीक्षण कर वहां के महिला स्वसहायता समूहों को पर नए आजीविकामूलक कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश जनपद पंचायत कुरूद के मुख्य कार्यपालन अभियंता को दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौठानों की प्रत्येक युनिट का सूक्ष्मता से जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए।

(Ripa Gauthan) कलेक्टर रघुवंशी आज दोपहर को ग्राम हंचलपुर के रीपा गौठान में पहुंचे, जहां पर मुर्गी शेड, बकरी शेड, वर्मी निर्माण टांका, गोबर कम्पोस्ट पिट तथा रीपा के तहत स्थापित किए गए गोबर से पेंट बनाने की युनिट का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने मुर्गी शेड को बड़ा करने तथा मशरूम उत्पादन युनिट में उसे सही ढंग से विकसित करने के निर्देश दिए। इसी तरह टांके के बजाय ढेर में अव्यवस्थित ढंग से पड़े गोबर को देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने इसे समुचित ढंग से रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने रीपा के अंतर्गत स्थापित की गई गोबर से पेंट तैयार करने की युनिट का निरीक्षण करने के उपरांत महिला समूहों से संक्षिप्त चर्चा की।

(Ripa Gauthan) इस दौरान उन्होंने रीपा गौठान में मशरूम स्पॉन, फिश फीड, लेयर बर्ड युनिट की क्षमता बढ़ाने, पेवर ब्लॉक और चेनलिंक फेंसिंग निर्माण का कार्य यहां के समूहों के माध्यम से कराए जाने और जल्द ही इन कार्यों का प्रारम्भ करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही बाड़ी विकास के लिए गौठान से लगी जमीन का समतलीकरण कराने के लिए भी जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. को निर्देश दिए। स्थानीय समूह की महिलाओं की मांग पर कलेक्टर ने लेयर बर्ड (अण्डे देने वाली मुर्गी) के उत्पादन के साथ-साथ बायलर प्रजाति की मुर्गियां पालने का काम शुरू करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही गौठान में पानी की समस्या दूर करने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से समन्वय स्थापित कर इसका निराकरण करने के निर्देश दिए।

तदुपरांत कलेक्टर ग्राम गातापार (कोर्रा) के गौठान में संचालित विभिन्न आजीविकामूलक कार्यों का अवलोकन व निरीक्षण कर खुले स्थान पर रखी गोबर खाद पर रोष प्रकट करते हुए तत्काल उसकी पैकेजिंग कराने के निर्देश सी.ई.ओ. जनपद पंचायत को दिए। साथ ही वर्मी टांकों में गोबर व केंचुआ डाले जाने की तिथि को टांकों में अंकित करने के निर्देश दिए।

(Ripa Gauthan) उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगली बार निरीक्षण के दौरान गौठान में किसी प्रकार की कमियां नजर आईं, तो संबंधितों के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने यहां के स्वसहायता समूहों की महिलाओं से चर्चा करते हुए मसाला उद्योग, मिनी राइस मिल, दाल मिल, मशरूम उत्पादन युनिट व पापड़ निर्माण युनिट तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, एसडीएम कुरूद सोनाल डेविड सहित मैदानी स्तर के अधिकारी-कर्मचारी और विभिन्न समूहों की महिलाएं व गौठान समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU