Retired : रायपुर मंडल के एक अधिकारी समेत रेल परिवार के 20 सदस्य होंगे सेवानिवृत्त

Retired :

Retired : रायपुर मंडल के एक अधिकारी समेत रेल परिवार के 20 सदस्य होंगे सेवानिवृत्त

Retired : रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत एक अधिकारी सहित 20 रेल परिवार के सदस्य जुलाई 2022 में अपनी गौरवशाली रेल सेवा पूर्ण करने के पश्चात् सेवानिवृत हुए|

also read : Indian women’s hockey : भारत ने घाना पर दमदार जीत से की शुरुआत

Retired : इस समारोह में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ( उदय कुमार भारती), सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी-III (आर शंकरन), सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी-II (रूहीना तुफैल खान), सहायक मंडल वित्त प्रबंधक (श्रीश्रीलाल दास), मंडलसमन्वयक /द.पू.म.रे.में.का. (डी. विजय कुमार),सेवानिवृत्त कर्मी एवं उनके परिजन, कल्याण निरीक्षक तथा बंदोबस्त अनुभाग के कर्मचारी उपस्थित थे| मंडल के सेवानिवृत्त होने वाले एक अधिकारी श्री उत्पल डे वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सहित 20 रेलकर्मी में परिचालन विभाग से 08, इंजीनियरिंग विभाग से 04, यांत्रिकी विभाग से 01, विद्युत विभाग से 05, वाणिज्य विभाग से 01, संकेत एवं दूरसंचार विभाग से 01कर्मचारी शामिल हैं|

सामुदायिक भवन में आयोजित सादे समारोह में समस्त सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई दी गई| इस अवसर परवरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ( उदय कुमार भारती)द्वारा सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति का समस्त भुगतान प्रमाण-पत्र (ई-पेमेंट के माध्यम से कर्मचारियों कि कुल राशि रुपये 4,64,29,215/- का भुगतान किया गया), मेडिकल संबंधी कागजात, सेवा मेडल आदि दिनांक 29/07/2022 को प्रदान किया गया|

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ने सभी संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवा के दौरान अपने दायित्यो का निर्वहन अच्छे से करने पर बधाई दी तथा स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए सेवानिवृत्त जीवन को अपने परिवार एवं रिश्तेदारों के साथ आनंदपूर्वक व्यतीत करने की बात कही साथ ही सेवानिवृत्ति के दौरान मिली राशि को सही जगह निवेश करने की सलाह दी| उन्होंने सभी को सेवानिवृति के पश्चात् सुखद भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनायें दी|

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU