(Rajnandgaon breaking news) दो साल से बहिष्कार का दंस झेलता गरीब परिवार, देखिये Video

(Rajnandgaon breaking news) दबंगो ने बन्द कर रखा है परिवार का हुक्का पानी

(Rajnandgaon breaking news) राजनांदगांव !  21 वी सदी उज्जवल भविष्य का नारा को आज भी ग्राम स्तर में ग्राम के दबंगो द्वारा आइना दिखाया जा रहा है ।राजनांदगांव जिले के छुरिया विकासखंड के ग्राम साल्हेटोला जिसकी आबादी लगभग 2000 है,जहाँ पढ़े लिखे लोग भी निवासरत है और इस गाँव में साहू परिवार को 2 वर्षो से इसलिए बहिष्कार कर दिया है कि इन्होंने गाँव वालों को नाली बनाने के लिए जगह नही दिया और अवैध कब्जा कर लिया है ऐसा भी शिकायत गांव वालों ने पीड़ित के खिलाफ किया है क्या है पूरा मामला आइए जानते है।

(Rajnandgaon breaking news) छुरिया विकासखंड के ग्राम साल्हेटोला में एक गरीब किसान परिवार को दो वर्षो से गांव से बहिष्कृत कर दिया है ग्राम के दबंगो ने इस परिवार का हुक्का पानी भी बन्द कर रखा है कोई इनसे बात चीत नही करते,अगर बातचीत करते पाया गया तो 5 हजार दंड होगा और तो और गांव में राशन भी नही दिया जा रहा है बच्चे जब स्कूल जाते है पड़ने तो उनसे दूसरा बच्चा भी बात नही करता बात करने पर 5 हजार का दंड हो सकता है !

(Rajnandgaon breaking news) गाय को चराने भी नही दिया जा रहा पूरा परिवार सदमे में है तो वही बच्चे भी रो रो कर परेशान है कोई उनसे बातचीत नही करते न ही खेलते है।गांव के दबंगो से प्रार्थी इतना डरा हुआ है कि इस घटना की शिकायत भी प्रशासन के समक्ष नही कर पा रहा इस बारे में जब सरपंच से बातचीत किया गया तो उन्होंने स्वीकारा की गांव वालों ने बहिष्कार किया है तो वही ग्राम पंचायत के सचिव ने कहा कि इस तरह का कोई आवेदन पंचायत में नही आया ।

ग्रामीणों की अवैध कब्जे की शिकायत पर छुरिया तहसीलदार के निर्देश पर राजस्व विभाग के आरआई , पटवारी, सहित सरकारी अमला यहां पर पहुँचे है जो सिर्फ अवैध कब्जे की शिकायत की बात कर रहे और प्रशासन बहिस्कृत मामले में मौन बैठा हुआ है। यह देखना होगा कि इस पूरे मामले में पीड़ित परिवार को न्याय कब तक मिलता है ।

बाईट- पीड़ित परिवार
बाईट- पीड़ित परिवार बच्चे
बाईट- सरपंच

बाईट- आर आई राजस्व विभाग

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU