(President’s Award) सीबीआईसी के 29 अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रपति पुरस्कार

(President's Award)

(President’s Award) सीबीआईसी के 29 अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रपति पुरस्कार

(President’s Award) नयी दिल्ली !   जान जोखिम में डालकर सराहनीय सेवा और सेवा के विशेष प्रतिष्ठित रिकॉर्ड के लिए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के 29 अधिकारियों और कर्मचारियों को इस वर्ष राष्ट्रपति पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।


इन पुरस्कारों की घोषणा गणतंत्र दिवस की पूर्व-संध्या पर की गयी है।

(President’s Award) इस वर्ष 29 अधिकारियों और कर्मचारियों को “सेवा के विशेष प्रतिष्ठित रिकॉर्ड” के लिए राष्ट्रपति की ओर से प्रशंसा प्रमाण पत्र एवं पदक हेतु चयनित किया गया है | इन अधिकारियों और कर्मचारियों को, वर्षों से, अपने सम्बंधित कार्य-क्षेत्र में अनुकरणीय एवं दोषरहित प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है |

(President’s Award) इस वर्ष चयनित पुरस्कृत अधिकारियों और कर्मचारियों में प्रधान मुख्य आयुक्त, आयुक्त, अपर महानिदेशक, निदेशक, अपर निदेशक, संयुक्त आयुक्त, सहायक आयुक्त, वरिष्ठ लेखा अधिकारी, अधीक्षक, वरिष्ठ आसूचना अधिकारी, निरीक्षक एवं अवर श्रेणी लिपिक सम्मिलित हैं, जो वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में विभाग के प्रति निरंतर कार्यरत रहे हैं |


(President’s Award) गणतंत्र दिवस, 2023 के अवसर पर “सेवा के विशेष प्रतिष्ठित रिकॉर्ड” के लिए राष्ट्रपति की ओर से प्रशंसा प्रमाण पत्र एवं पदक हेतु चयनित अधिकारियों की सूची, उनके पदनाम एवं उनके वर्तमान स्थान के साथ निम्नलिखित है:


रंजना झा, प्रधान मुख्य आयुक्त, केंद्रीय माल एवं सेवा कर, बेंगलूरु क्षेत्र;
विवेक प्रसाद, आयुक्त, केंद्रीय माल एवं सेवा कर, गौतम बुद्ध नगर;
प्रभजीत सिंह गुलाटी, अपर महानिदेशक, सतर्कता महानिदेशालय (मुख्यालय), नई दिल्ली;
विनायक चन्द्र गुप्ता, अपर महानिदेशक, प्रणाली एवं आंकड़ा प्रबंधन महानिदेशालय, नई दिल्ली;
डॉ. एन. गांधी कुमार, निदेशक (राज्य कर), राजस्व (मुख्यालय), राजस्व विभाग, नई दिल्ली;
कोट्रस्वामी मरेगौड्रा, अपर निदेशक (एच.आर.एम.-I), मानव संसाधन विकास महानिदेशालय, नई दिल्ली;
आनंद यशवंत गोखले, संयुक्त आयुक्त, केंद्रीय माल एवं सेवा कर (लेखापरीक्षा-I), मुंबई;
अजय कुमार बेनीवाल, सहायक निदेशक, विश्लेषिकी एवं जोखिम प्रबंधन महानिदेशालय, नई दिल्ली;
बिरंची नारायण मिश्र, सहायक आयुक्त (डाक मूल्यांकन अनुभाग), आयात-II, मुंबई सीमाशुल्क क्षेत्र -I;
सुश्री अं. गीता देवानंद, मुख्य लेखा अधिकारी, राष्ट्रीय सीमाशुल्क, अप्रत्यक्ष कर एवं नार्कोटिक्स अकादमी, बेंगलूरू;
जे. फ्रेडरिक सरगुरु दास, अधीक्षक, केंद्रीय माल एवं सेवा कर, कोयम्बटूर, चेन्नई क्षेत्र;
एम. शान्ति, अधीक्षक, सतर्कता महानिदेशालय, दक्षिण क्षेत्रीय इकाई, चेन्नई;
नादिया नईम शेख़, अधीक्षक, केंद्रीय माल एवं सेवा कर, बेलापुर, मुंबई क्षेत्र;
गायकवाड नितीन विनायकराव, अधीक्षक, मुख्य आयुक्त कार्यालय, केंद्रीय माल एवं सेवा कर, पुणे क्षेत्र;
प्रशांत अरविंद रोहणेकर, अधीक्षक, केंद्रीय माल एवं सेवा कर, पुणे-I, पुणे क्षेत्र;
प्रकाश मुसलियात, अधीक्षक, सीमाशुल्क निवारक मंडल, कैलीकट, सीमाशुल्क (निवारक) आयुक्तालय, कोचीन, तिरुवनंतपुरम क्षेत्र;
रोमियो लॉरेंस अल्बुकर, अधीक्षक, राष्ट्रीय सीमाशुल्क लक्ष्यीकरण केंद्र, विश्लेषिकी एवं जोखिम प्रबंधन महानिदेशालय, (President’s Award) मुंबई;
अ. मुरली, वरिष्ठ आसूचना अधिकारी, राजस्व आसूचना निदेशालय, चेन्नई क्षेत्रीय ईकाई;
जोफी जोस, वरिष्ठ आसूचना अधिकारी, राजस्व आसूचना निदेशालय, कोचीन क्षेत्रीय ईकाई;
आर. गोविंदन, वरिष्ठ आसूचना अधिकारी, माल एवं सेवा कर आसूचना महानिदेशालय, चेन्नई क्षेत्रीय ईकाई;
रविंदर यादव, वरिष्ठ आसूचना अधिकारी, राजस्व आसूचना निदेशालय, दिल्ली क्षेत्रीय ईकाई;
रिवाज दोर्जे, वरिष्ठ आसूचना अधिकारी, माल एवं सेवा कर आसूचना महानिदेशालय, गुवाहाटी क्षेत्रीय ईकाई;
संजय कुमार, वरिष्ठ आसूचना अधिकारी, राजस्व आसूचना निदेशालय, दिल्ली क्षेत्रीय ईकाई;
शैलेश वासवन नायर, वरिष्ठ आसूचना अधिकारी, राजस्व आसूचना निदेशालय, मुंबई क्षेत्रीय ईकाई;
श्रीराम के. नेल्ली, वरिष्ठ आसूचना अधिकारी, राजस्व आसूचना निदेशालय, बेंगलूरू क्षेत्रीय ईकाई;
सिद्धार्थ चक्रवर्ती, वरिष्ठ आसूचना अधिकारी, राजस्व आसूचना निदेशालय, कोलकाता क्षेत्रीय ईकाई;
सुरेश डी. पी., वरिष्ठ आसूचना अधिकारी, राजस्व आसूचना निदेशालय, बेंगलूरू क्षेत्रीय ईकाई;
वी. महेंद्रन, निरीक्षक, प्रधान आयुक्त कार्यालय, केंद्रीय माल एवं सेवा कर, कोयम्बटूर, चेन्नई क्षेत्र;
नवीन कुमार, अवर श्रेणी लिपिक, राजस्व आसूचना महानिदेशालय (मुख्यालय), नई दिल्ली |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU