(Odisha latest news) ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री दास की गोली मारकर हत्या, हमलावर गिरफ्तार

(Odisha latest news)

(Odisha latest news) नबा दास एक चतुर राजनेता और व्यवसायी

(Odisha latest news) भुवनेश्वर .ओड़िशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नबा दास एक चतुर राजनेता और व्यवसायी थे । श्री दास की रविवार को एक पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह 57 वर्ष के थे। दास अपने पीछे पत्नी तथा एक पुत्र एवं एक पुत्री छोड़ गए है।


(Odisha latest news) वह झारसुगुडा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार 2009 , 2014 और 2019 में विधायक चुने गए थे। दास अंग्रेजी में स्नाकोत्तर और कानून शिक्षा में स्नातक थे। उन्होंने अपना राजनीतिक सफर 1980 में संबलपुर में कांग्रेस से छात्र नेता के रुप में शुरु किया था।


(Odisha latest news) दास कांग्रेस के टिकट पर 2009 और 2014 में राज्य विधानसभा के लिए चुने गए और वह प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष थे।
2019 में आम चुनाव से पहले श्री दास कांग्रेस छोड़कर बीजू जनता दल (बीजद) में शामिल हो गए और बीजद के टिकट पर राज्य विधानसभा के लिए चुने गए और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बने।


(Odisha latest news) वह वर्तमान में मंत्रिपरिषद में दूसरे सबसे धनी मंत्री थे।दास के निधन पर राज्यपाल प्रो़ गणेशीलाल , मुख्यमंत्री नवीन पटनायक , विधानसभा अध्ध्क्ष बिक्रम केशारी अरुख और मंत्रिपरिषद के मंत्रियों ने गहरा दुख एवं शोक व्यक्त किया है।

 

ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नबा दास की रविवार को एक पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) ने गोली मारकर हत्या कर दी।

(Odisha latest news) पुलिस ने हमलावर एवं श्री दास के सुरक्षा प्रभारी एएसआई गोपाल दास को गिरफ्तार कर लिया है। राज्य के मुख्यमंत्री एवं बीजू जनता दल (बीजद) के प्रमुख नवीन पटनायक ने इस घटना की कड़ी निंदा की।

श्री पटनायक ने एक शोक संदेश में कहा, “मैं मंत्री नबा दास के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं। उन्होंने श्री दास को सरकार और पार्टी दोनों के लिए एक संपत्ति बताया।

राज्य सरकार ने इस माामले की जांच के लिए सात सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया है जिसमें एक साइबर विशेषज्ञ, एक बैलिस्टिक विशेषज्ञ और अपराध शाखा के अधिकारी शामिल हैं।

दल का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक रमेश चन्द्र डोरा कर रहे हैं। टीम के अन्य सदस्यों के आने से पहले वह तुरंत जांच शुरू करने के लिए एक विशेष हेलीकॉप्टर द्वारा एक बैलिस्टिक विशेषज्ञ के साथ झारसुगुड़ा पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अरुण बोथरा (एडीजीपी) सीआईडी-सीबी, भी व्यक्तिगत रूप से जांच करने के लिए उनके साथ गए हैं।

बीजद के वरिष्ठ नेता और मंत्री श्री दास एक समारोह में शामिल होने के लिए झारसुगुडा जिले के ब्रजराजनगर गए
थे। वह जैसे ही गांधी चौक पर कार से उतरे, उनके समर्थकों ने फूल और माला पहनाकर उनका स्वागत किया, उसी समय एएसआई ने उन पर करीब से गोली चला दी। गोली लगने के बाद मंत्री गिर गये और खून से लथपथ हो गए।

श्री दास को इलाज के लिए हेलिकॉप्टर के जरिये झारसुगुड़ा से भुवनेश्वर ले जाया गया और अपोलो अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया। गोली उनके सीने के बाईं ओर लगी थी।

अस्पताल ने एक मेडिकल बुलेटिन में कहा कि डा. देवाशीष नायक के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम ने तुरंत उनका इलाज शुरू किया और उनका ऑपरेशन भी किया। लेकिन चिकित्सकों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

बुलेटिन में कहा गया,“ऑपरेशन करने पर पता चला कि एक गोली शरीर में घुसी और निकल गई, जिससे दिल और बाएं फेफड़े में गहरा जख्म हुआ और बड़े पैमाने पर आंतरिक रक्तस्राव भी हुआ।”

अस्पताल ने कहा,“जख्मों का इलाज किया गया और दिल की पंपिंग में सुधार के लिए कदम उठाए गए। उन्हें तत्काल आईसीयू की देखभाल दी गई। लेकिन बेहतरीन प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

ब्रजराजनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जी भोई ने कहा कि मंत्री पर चार से पांच चक्र गोली चलाने वाले आरोपी एएसआई को पुलिस ने दबोच लिया और पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

प्रशासन ने एम्बुलेंस की सुचारू आवाजाही के लिए बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से निजी अस्पताल तक एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया।

पुलिस फिलहाल आरोपी एएसआई से पूछताछ कर रही है। घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU