(NIT students) एनआईटी छात्रों ने बनाया ऐसा सॉफ्टवेयर जो आंख की इशारों से संचालित होता है कंप्यूटर

(NIT students)

मो. इम्तियाज अंसारी

 

(NIT students) Visionary App लकवा ग्रसित लोगों के लिए वरदान साबित होगा

 

कंप्यूटर का माउस आंखों से होता है कंट्रोल 

अब कंप्यूटर में माउस की जरूरत नहीं आंख के पलक झपकाने से होता है क्लिक

(NIT students) रायपुर। एनआइटी रायपुर के तीन छात्रों ने मिलकर ऐसा वेबसाइट तैयार किया है जो पैरालाइज लोगों के लिए वरदान साबित होगा। एनआइटी के आइटी विभाग में अध्ययनरत सेकंड इयर के छात्र विराज चंद्रा, विभोर सिंह और विकास कुमार ने विजनरी वेबसाइट बनाया है। इसके सहारे पैरालाइज व्यक्ति भी लैपटॉप या कंप्यूटर चला सकते हैं। इसके साथ ही उन सभी जगहों पर इसका इस्तेमाल किया जाएगा जहां माउस की जरूरत पड़ती है।

दरअसल विजनरी एक आइरेज डिटेक्शन कंट्रोल सॉफ्टवेयर है जो आंख से संचालित होता है इसके सहारे कंप्यूटर का माउस आंखों से कंट्रोल होता है। पूरा सिस्टम आंख की पुतलियों से संचालित होता है। यहां कंप्यूटर चलाने के लिए माउस की जरूरत नहीं पड़ती है आंख के पलक झपकाने से क्लिक हो जाता है।

(NIT students) अविष्कारक विराज ने बताया की इसका इस्तेमाल कहीं भी ऐसी जहां कंप्यूटर या कोई सिस्टम संचालित करने की आवश्यकता पड़ती है इसका उपयोग किया जा सकता है इसमें अस्पताल एनजीओ या फिर जहां पर्लिटिक गियर बेड, व्हीलचेयर आदि में यह इंस्टॉल किया जा सकता है इस साफ्टवेयर में तो तरह के फीचर हैं जिससे पैरालाइज व्यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार इसका इस्तेमाल कर सकता है।

गुगल पर यह मुफ्त में है उपलब्ध

विजनरी वेबसाइट का एलोग्रिथम इस प्रकार से बनाया गया है कि इसे आसानी से किसी भी सिस्टम में इनस्टॉल किया जा सकता है जो गूगल पर मौजूद है इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर को किसी प्रकार से शुल्क नहीं देना पड़ता है ऐसा ही वेबसाइट माइक्रोसॉफ्ट के पास मौजूद है लेकिन वह बहुत महंगा है छात्रों का माने तो उन्होंने उससे अलग और आसानी से इस्तेमाल होने के लिए विजनरी को तैयार किया है।

इन जगहों पर होगा इस्तेमाल

(NIT students) विजनरी सॉफ्टवेयर आइरेज डिटेक्शन सॉफ्टवेयर है इसका इस्तेमाल उन जगहों पर किया जा सकता है जहां आंख की पुतलियों से कंप्यूटर सिस्टम को संचालित करने की जरूरत पड़ती है इसमें अस्पतालों, एनजीओ, और कुछ भी ऐसी जगह जहां पैरालिटिक गियर बेड, व्हीलचेयर आदि शामिल है। ये उन पेशेंट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है जो इधर उधर मुभ नहीं कर पाते। सिर्फ आंख काम करता है और शरीर काम नहीं करता है इसका इस्तेमाल कर जिंदगी को आसान बना सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU