Stock markat-निफ्टी पहली बार 20 हजार के पार

Nifty crosses 20 thousand for the first time

सेंसेक्स 528 अंक बढ़कर बंद

मुंबई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी ने हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार (11 सितंबर) को ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान इसने 20,008 का लेवल टच किया। इसके बाद यह 176 अंक की तेजी के साथ 19,996 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले 20 जुलाई को निफ्टी ने 19,991 का हाई बनाया था। सेंसेक्स 528 अंक की तेजी के साथ 67,127 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और 2 में गिरावट देखने को मिली।

निफ्टी-50 के 46 शेयरों में तेजी रही

अडाणी पोर्ट्स, अडाणी एंटरप्राइजेज, एक्सिस बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, पावर ग्रिड और मारुति समेत निफ्टी-50 के 46 शेयरों में तेजी रही। वहीं निफ्टी-50 के सिर्फ 4 शेयरों LT, ONGC, बजाज फाइनेंस और कोल इंडिया में गिरावट देखने को मिली।

PSU बैंक सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.13 प्रतिशत की तेजी रही

NSE के ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। PSU बैंक सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.13 प्रतिशत की तेजी रही। ऑटो और मेटल सेक्टर में 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही। बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, IT फार्मा, प्राइवेट बैंक और रियल्टी सेक्टर में भी तेजी देखने को मिली। वहीं सिर्फ मीडिया सेक्टर में गिरावट रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU