Nagar Panchayat Charama : नगर पंचायत चारामा में डीजल के नाम पर लाखों का घोटाला– नरेन्द्र यादव

Nagar Panchayat Charama :

Nagar Panchayat Charama नगर पंचायत चारामा में डीजल के नाम पर लाखों का घोटाला– नरेन्द्र यादव

 

Nagar Panchayat Charama चारामा— नगर पंचायत चारामा एक बार फिर से जनता के टैक्स के पैसे से भाजपा नेताओं की गाड़ियों में पेट्रोल बढ़ाए जाने को लेकर सुर्खियों में आ गया है। सूचना के अधिकार में जनता के टैक्स के पैसे से भाजपा नेताओं की गाड़ियों में डीजल पेट्रोल भरने की जानकारी सामने आई है।

Nagar Panchayat Charama गौ सेवा आयोग के सदस्य नरेंद्र यादव ने कहा है कि नगर पंचायत चारामा में नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सतीश लाटिया और भाजपा मंडल अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जोतवानी ने नगर पंचायत की कचरा गाड़ी और ट्रैक्टर के नाम पर अपनी निजी गाड़ियों में लाखों की डीजल डलवाकर चारामा की जनता की गाढ़ी कमाई उनके टैक्स के पैसे से अपनी निजी गाड़ियों में लाखों रुपया का डीजल डलवाकर घोटाला किया है, नगर पंचायत चारामा को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अपना चारागाह बना लिया है।

यादव ने कहा की सूचना के अधिकार के तहत ली गई जानकारी में यह तथ्य सामने आई है कि नगर पंचायत चारामा में कचरा गाड़ी और ट्रैक्टर में डीजल डलवाने के नाम पर गाड़ी नंबर CG04ND4200 जो कि नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन की गाड़ी है, गाड़ी नंबर CG04HP4442 जो कि भाजपा मंडल अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जोतवानी के भाई के नाम पर है और गाड़ी नंबरCG04LF9513 जो भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सतीष लाटिया की गाड़ी है।

वहीं कुछ अन्य गाड़ियों में भी नगर पंचायत के पैसे से ही डीजल पेट्रोल भरवारा गया है जिनका संबंध भी भाजपा के इन्ही नेताओं से है।नगर पंचायत चारामा द्वारा इन गाड़ियों में लाखों रुपया के डीजल का भुगतान नगर पंचायत के कचरा गाड़ी और ट्रैक्टर के नाम पर मेहता फ्यूल्स चारामा को किया गया है।

आरटीआई से प्राप्त जानकारी में यह भी पता चला है कि नगर पंचायत अध्यक्ष अपनी स्कूटी में पेट्रोल भी कचरा गाड़ी और ट्रैक्टर के नाम पर डलवाए हैं, वही नगर पंचायत के टैक्स के पैसे से भाजपा मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष की गाड़ियों में पेट्रोल डलवाना समझ से परे है।

यादव ने कहा कि आम जनता की गाढ़ी कमाई के टैक्स के लाखों रुपए को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अपनी निजी गाड़ियों में डीजल डलवा कर भ्रष्टाचार किया है अतः इन रुपयों की वसूली इन नेताओं से तत्काल होनी चाहिए और इनमें जरा भी नैतिकता बची हो तो अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।

भारतीय जनता पार्टी इन नेताओं को तत्काल उनके पद से हटाए एवं सांसद जी से मांग करते हैं कि वह तत्काल अपने प्रतिनिधि को भी पद से हटाए अन्यथा हम यही समझेंगे कि भारतीय जनता पार्टी और सांसद जी के संरक्षण में यह सब खेल हुआ है,
यादव ने कहा कि पेट्रोल डीजल के नाम पर यह सब फर्जीवाड़ा पूर्व सीएमओ के कार्यकाल में हुआ।पूर्व सीएमओ के स्थानांतरण के बाद दादू पाल सीएमओ बनकर नगर पंचायत चारामा आए तब से भाजपा नेताओं की गाड़ियों में डीजल डलवाना बंद हुआ और फर्जी पेमेंटों में रोक लगी इसी कारण भारतीय जनता पार्टी सीएमओ दादू पाल को हटाने के लिए धरना प्रदर्शन आंदोलन किया।

District Election Officer : जिला निर्वाचन अधिकारी डां प्रिंयका शुक्ला के निर्देशन में ईवीएम का प्रदर्श

इस संबंध में नगर पंचायत सीएमओ ओपी शर्मा से पूछने पर उन्होंने बताया कि नगर पंचायत में निजी वाहनों में डीजल डालने का कोई भी प्रावधान नहीं है अगर ऐसा किया गया है तो इसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। वही इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारेलाल देवांगन ने स्वीकार किया कि हमारे साथ-साथ कांग्रेस नेताओं ने भी अपनी गाड़ियों में पेट्रोल डीजल डलवाया है।
वही मंडल अध्यक्ष प्रकाश जोतवानी इन सवालों के जवाबों से बचते हुए नजर आए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU