Makar Sankranti Special : ज्योत्सना महंत ने दो घण्टे में दिव्यांग युवती को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल दिलाया

Makar Sankranti Special : ज्योत्सना महंत ने दो घण्टे में दिव्यांग युवती को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल दिलाया

Makar Sankranti Special : ज्योत्सना महंत ने दो घण्टे में दिव्यांग युवती को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल दिलाया

 

Makar Sankranti Special : सक्ती –मकर सक्रांति के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महन्त एव कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महन्त का विधानसभा क्षेत्र सक्ती में विभिन्न आयोजनों में शिरकत करने से पहले तुर्री धाम स्थित भगवान शंकर के मंदिर में सपरिवार पूजा अर्चना करने पहुंचे वहाँ मंदिर परिसर में पूजन सामग्री नारियल बेलपत्री

Fake name business banned : फर्जी नाम से कारोबार नहीं, पैन कार्ड से लिंक डाक और मोबाइल से होगी पहचान….

Makar Sankranti Special : विक्रय करने वाली दिव्यांग युवती सुनीता जिसके दोनों पैर नहीं हैं मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल की मांग सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महन्त से की जिस पर श्रीमती ज्योत्सना महंत ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि आपको रास्कल तत्काल दिलाई जाएगी तूने धाम पूजा अर्चना कर सह परिवार के साथ कलार समाज के यूवक युवती परिचय सम्मेलन

स्थल पँहुचते ही प्रशासन को निर्देश किया कि अभी इस कार्यक्रम के बाद हमारे द्वारा चवरा बरपाली कार्यक्रम में शामिल होने जाना है तुर्री धाम में मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल लेकर उपस्थित रहे प्रशासन की ओर से तहसीलदार मनमोहनप्रताप सिंह ने तत्परता से इस काम को अंजाम देने में लग गए एवं अवकाश होने के बावजूद कॉग्रेस के नेता महबूब भाई

https://jandhara24.com/news/137598/the-distance-of-seven-seas-fell-short-in-love-chhattisgarhs-boy-married-a-foreign-girl/

गिरधर जायसवाल पिंटू ठाकुर के साथ मोटराइज्ड ट्राई साइकिल लेकर तुर्री धाम पहुंचे जहां लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने दिव्यांग युवती को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदान किया इस अवसर पर उक्त दिव्यांग युवती के साथ उपस्थित महिलाओं ने कहा कि दिव्यांग युवती के द्वारा कई नेताओं अधिकारियों को इस संबंध में आग्रह

किया लेकिन किसी ने गंभीरता नहीं ली परंतु एक दिव्यांग महिला की पीड़ा को सांसद श्रीमती ज्योत्सना महन्त मैं समझा और तत्काल मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल दिला कर युवती की सहायता की है इसके लिए हम सभी ग्राम की महिलाए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा आप जरूरतमंद परिवार और हर व्यक्ति के दुख सुख के सच्चे जन सेवक है इस

अवसर पर ग्राम पंचायत तुर्री के सरपंच लीलाधर जायसवाल महबूब भाई गिरधर जायसवाल नगर पालिका परिषद सक्ती के पूर्व उपाध्यक्ष रीना गेवाडीन पिंटू ठाकुर दिनेश शर्मा उपस्थित थे वही ग्राम के एक अन्य दिव्यांग युवती सीमा जिसका पैर क्षतिग्रस्त है उसे कृतिम पैर प्रत्यारोपण के लिए कोरबा आने की बात कही ताकि समुचित इलाज हो सके

वहीं तुर्री धाम से रवाना होकर सक्ती आते समय ग्राम डड़ई में लगे सब्जी बाजार में अपने काफिले को रोकवा कर सहजता से वाहन से उतर कर स्वंय सब्जियां खरीदी एव ग्रामीणों का हाल जाना सब्जी बेचने वालों से जैकसन महंत के द्वारा सब्जी खरीदी गई जिस पर सब्जी बेचने वाली महिला गदगद हो गई और महिला ने श्रीमती ज्योतसना के प्रति आभार प्रकट किया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU