Madhya Pradesh News : सागर की सड़कों पर घूम रहा सीरियल किलर! सो रहे पहरेदार का कर रहे हैं शिकार, अब तक चार की मौत

Madhya Pradesh News : सागर की सड़कों पर घूम रहा सीरियल किलर! सो रहे पहरेदार कर रहे हैं शिकार, अब तक चार की मौत

Madhya Pradesh News : सागर की सड़कों पर घूम रहा सीरियल किलर! सो रहे पहरेदार का कर रहे हैं शिकार, अब तक चार की मौत

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के सागर जिले में इन दिनों लोग सीरियल किलर के दहशत में जी रहे हैं। जिले में एक सीरियल किलर घूम रहा है, जो पिछले कुछ महीनों से सो रहे चौकीदारों का शिकार कर बेरहमी से हत्या कर रहा है

Madhya Pradesh News : सागर की सड़कों पर घूम रहा सीरियल किलर! सो रहे पहरेदार कर रहे हैं शिकार, अब तक चार की मौत
Madhya Pradesh News : सागर की सड़कों पर घूम रहा सीरियल किलर! सो रहे पहरेदार कर रहे हैं शिकार, अब तक चार की मौत

Also read  :Kriti Sanon : कृति सनोन ने करण जौहर को जवाब देते हुए पूछा कि क्या उन्होंने आलिया भट्ट को देश की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में स्वीकार किया है?

. आरोपी अब तक चार चौकीदारों की सिलसिलेवार तरीके से हत्या कर चुका है। चारों हत्याओं का तरीका एक जैसा होने के कारण पुलिस सीरियल किलिंग का अंदेशा लगा रही है। सनसनीखेज हत्याओं के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.

Madhya Pradesh News : सागर की सड़कों पर घूम रहा सीरियल किलर! सो रहे पहरेदार कर रहे हैं शिकार, अब तक चार की मौत
Madhya Pradesh News : सागर की सड़कों पर घूम रहा सीरियल किलर! सो रहे पहरेदार कर रहे हैं शिकार, अब तक चार की मौत

संदिग्ध आरोपितों का स्केच जारी
Madhya Pradesh News : जिन इलाकों में चौकीदार मारे गए थे, वहां से मिले सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति मिला है, जिसने सफेद शर्ट और हाफ पैंट पहन रखी है। पुलिस ने आरोपी का स्केच भी जारी कर दिया है और उसकी तेजी से तलाश की

Also read  :https://jandhara24.com/news/113274/habib-tanvir-jayanti-great-theater-artist-habib-tanveer-was-remembered-by-chhattisgarh-cm-baghel-said-he-can-never-be-forgotten/

जा रही है। बुधवार की रात पुलिस ने मोतीनगर थाना क्षेत्र के जंगल में आरोपी की तलाश की, लेकिन फिलहाल कोई सुराग नहीं लगा है. एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि संदिग्ध की तलाश की जा रही है. कैंट और सिविल

लाइंस हत्याकांड के एक ही आरोपी के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है. जो मोतीनगर थाना क्षेत्र में भी देखने को मिला है.

Madhya Pradesh News : सागर की सड़कों पर घूम रहा सीरियल किलर! सो रहे पहरेदार कर रहे हैं शिकार, अब तक चार की मौत
Madhya Pradesh News : सागर की सड़कों पर घूम रहा सीरियल किलर! सो रहे पहरेदार कर रहे हैं शिकार, अब तक चार की मौत

सोते हुए चौकीदारों को निशाना बनाना
अब तक हुई चारों हत्याओं में आरोपियों ने उन्हीं चौकीदारों को निशाना बनाया है जो सो रहे थे. आरोपी अपने साथ न तो कोई हथियार लाता है और न ही हत्या के बाद किसी तरह की लूट करता है, लेकिन जो भी उपकरण मौके पर मिलते हैं,

वह पहरेदारों को सुला देता है और केवल उनका मोबाइल फोन अपने साथ ले जाता है। आरोपी मोबाइल लेने से पहले सिम कार्ड निकाल कर वहीं फेंक देता है।

इन चार जगहों पर हुई हत्याएं
कैंट थाना क्षेत्र के भैंसा में फैक्ट्री में सो रहे चौकीदार की आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार के सिर पर पत्थर मारकर आरोपी ने हत्या कर दी. वहीं मोतीनगर थाना क्षेत्र के रतौना में निर्माणाधीन मकान में सो रहे एक व्यक्ति ने मंगल पर फावड़े

से फावड़े से हमला कर दिया, घायल अवस्था में मंगल को इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. कुछ माह पूर्व मई माह में मकरोनिया थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल के नीचे सोते समय चौकीदार की

हत्या कर दी गयी थी. सभी हत्याओं का पैटर्न एक जैसा होने के कारण इनके पीछे किसी सीरियल किलर की आशंका है।

सीरियल किलिंग के एंगल से जांच कर रही पुलिस
फिलहाल पुलिस सीरियल किलिंग के एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस को सोमवार रात आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज की कैंटीन बिल्डिंग में चौकीदार शंभूदयाल दुबे का शव मिला। चौकीदार की सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई।

Madhya Pradesh News : सागर की सड़कों पर घूम रहा सीरियल किलर! सो रहे पहरेदार कर रहे हैं शिकार, अब तक चार की मौत
Madhya Pradesh News : सागर की सड़कों पर घूम रहा सीरियल किलर! सो रहे पहरेदार कर रहे हैं शिकार, अब तक चार की मौत

वहीं, जांच के दौरान पुलिस को मौके से एक मोबाइल फोन मिला है, जिसे पुलिस शंभूदयाल दुबे मान रही थी, लेकिन वहां मिला मोबाइल शनिवार की रात हुई घटना में मारे गए चौकीदार कल्याण लोधी का है. कैंट थाना क्षेत्र के भैंसा में।

तभी से पुलिस इन हत्याओं के पीछे सीरियल किलिंग की संभावना की पुष्टि करती नजर आ रही है। एसपी तरुण नायक ने कहा कि पुलिस हत्या के मामलों की जांच कर रही है।

Madhya Pradesh News : जनता से अपील है कि अगर किसी को भी घटनाओं के संबंध में कोई सुराग और जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा। रात में भी कोई भी संदिग्ध दिखे तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU