Lift collapses in Telangana-तेलंगाना की सीमेंट फैक्ट्री में गिरी लिफ्ट, 5 मजदूरों की मौत

Lift collapses in Telangana

 यूपी-बिहार के कई लोग घायल

कई और मजदूरों के फंसे होने की आशंका

 

तेलंगाना। तेलंगाना के सूर्यापेट में बनी एक सीमेंट फैक्ट्री में चौथी मंजिल से लिफ्ट गिर गई। इससे वहां काम करे 5 मजदूरों की मौत हो गई। माय होम सीमेंट फैक्ट्री सूर्यापेट के मेलाचेरुवु गांव में बनी है। जहां नई कंस्ट्रक्शन यूनिट में काम चल रहा था।

बताया जाता है कि अभी कई और मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। घायलों में कई लोग यूपी और बिहार के हैं। घायलों को निकालने के लिए लिफ्ट के मलबे को गैस कटर की मदद से काटना पड़ा। फैक्ट्री प्रशासन ने मजदूरों की संख्या पर चुप्पी साध रखी है। कुछ घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा दिया गया है।
घायलों को निकालने के लिए पुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। माय होम सीमेंट फैक्ट्री की यूनिट-4 में नया कंस्ट्रक्शन हो रहा था। जहां पहले से 5 मंजिल बन चुकी थीं। मजदूर लिफ्ट में छठी मंजिल के लिए कंक्रीट मिक्चर ले जा रहे थे। तकनीकी खराबी आने के बाद यह चौथी मंजिल पर फंस गई। लिफ्ट में जा रहे मजदूरों ने इसे ठीक करने की कोशिश की, लेकिन लिफ्ट नीचे गिर गई।

पिछले साल रिजेक्ट हो गई थी यूनिट-4 बनाने की परमिशन

मेलाचेरूवरू पंचायत ने पिछले साल जुलाई में माय होम सीमेंट फैक्ट्री में यूनिट-4 बनाने की परमिशन खारिज कर दी थी। मीटिंग में फैक्ट्री प्रशासन से कहा गया था कि प्रोजेक्ट के 5त्न के बराबर राशि गांव के विकास के लिए रिलीज की जाए। जब तक फैक्ट्री फंड नहीं देगी, तब तक उसे कंस्ट्रक्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU