Latest news today : बंधक बने श्रमिको को जिला प्रशासन ने रेस्क्यू कर छुड़ाया, देखिये Video

Latest news today बंधक बने श्रमिको को जिला प्रशासन ने रेस्क्यू कर छुड़ाया

Latest news today पखांजुर !  तमिलनाडु के करूर जिले में बंधक बने कांकेर जिले के निवासी श्रमिकों को जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम ने सकुशल कांकेर लाया है वहीं उनकी मजदूरी की राशि साढ़े तीन लाख रकम दिलाने में सफलता हासिल की है । मच्छरदानी बनाने की कंपनी से कुल 15 लोगो को वापस लाया गया है जिनमे 8 पुरुष जिसमें 3 नाबालिक एवं 7 लड़कियां जिनमे भी 3 नाबालिक शामिल है ।

जिला पंचायत कांकेर के अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव ने बताया कि फैक्ट्री में फंसे लड़के ने उन्हें फोन कर जानकारी दी की हम लोग कांकेर जिले के निवासी हैं जो की काम करने तमिलनाडु के करूर जिले में आए हैं लेकिन हमे जो मेहनत की राशि मिलनी चाहिए वह हमे नही दिया जा रहा है और हम यहां से वापस अपने गांव जाना चाहते हैं।जिला पंचायत अध्यक्ष की सूचना पे कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल टीम गठित कर रेस्क्यू के लिए भेजा ।

टीम ने तमिलनाडु के करूर जिले में स्थित बीकेबी पालीमर्श फैक्ट्री के अलग अलग दो यूनिटों में दबिश देकर कांकेर जिले के फसें युवक युवतियों को रिहा करवा उनके बचे मजदूरी की रकम भी उक्त फैक्ट्री प्रबंधन से दिलवाने में सफलता हासिल की है । वापस लाए गए सभी बच्चे कांकेर जिले के अंतागढ़ तहसील के अमाबेड़ा क्षेत्र के बताए गए है ।

Latest news today बता दें जिला प्रशासन द्वारा इसके पूर्व मार्च माह में ही 10 बंधक बने मजदूरों को वापस वापस लाया गया था।सीईओ जिला पंचायत सुमित अग्रवाल ने बताया कि वापस लाए गए बच्चो को स्थानीय स्तर पर कौशल उन्नयन के विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण दिला कर उनकी रोजगार की व्यवस्था की जाएगी ।

बाइट 1 – सुमित अग्रवाल , जिला पंचायत सीईओ

बाइट 2 – हेमंत ध्रुव , जिला पंचायत अध्यक्ष

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU