kusmunda : कुसमुंडा में ट्रिपल आर सेंटर की हुई शुरुआत, वेस्ट मॅटिरियल के युटिलाइजेशन पर होगा फोकस

kusmunda :

उमेश कुमार डहरिया

kusmunda वेस्ट मॅटिरियल के युटिलाइजेशन पर होगा फोकस

kusmunda कुसमुंडा ! शहरों में कचरा कम करने के उद्देश्य के तहत खोले जा रहें आर आर आर सेंटर, जहां बनाया जाएगा सेल्फी प्वाइंट, घरों से निकलने वाले वेस्ट मॅटिरियल को रिड्यूस, रियूज एंड रीसाइकिल मॉडल पर युटिलाइज करने की दिशा में कोरबा नगर निगम ने कदम आगे बढ़ा दिया है। कुसमुंडा में बीते दिन इसका शुभारंभ हुआ ।

SLRM की संचालिका सपना नागेश्वर ने अपने समूह की महिलाओं संग इसका श्रीगणेश किया और बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत जिले में ट्रिपल आर सेंटर स्थापित किये जा रहे हैं। इन सेंटर्स के माध्यम से इन नगर निगमों में लोगों के घरों से निष्प्रयोज्य सामग्री (फालतू सामान) जैसे कपड़े, किताबें, खिलौने, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक उपकरण, मशीनरी आदि एकत्रित कर जरूरतमंद लोगों को वितरित किया जाएगा।

korba news today : किसी भी महिला या व्यक्ति को टोनही या टोनहा कहना गम्भीर अपराध

खास बात यह है कि इन सेंटर्स को कपड़ा बैंक, किताब बैंक, बर्तन बैंक, खिलौना बैंक के तौर पर विकसित किया जाएगा। नगर निगम विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों समेत अन्य संगठनों के माध्यम से इनका संचालन करेंगे। आपको बता दें पर्यावरण को कचरा मुक्त करने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई है, आज हमारे घरों में ऐसे अनेक जो हमारे लिए तो अनुपयोगी होते हैं परंतु कई जरूरतमंदों के लिए उपयोगी होते हैं ऐसे सामानों को आर आर आर योजना के तहत संग्रहण किया जाएगा और जरूरतमंदों तक उसे पहुंचा जाएगा इन सामानों को आप सीधे कचरा संग्रहण करने वाले कार्यकर्ताओं को भी दे सकते हैं अथवा एसएलआरएम सेंटर आकर भी जमा करा सकते हैं । यह बहुत ही अच्छी पहल है जिससे अनावश्यक कचरा जमा भी नहीं होगा और जरूरतमंदों उनकी जरूरत का सामान मिल पाएगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU