(Kumar Public School) कुमार पब्लिक स्कूल जामबहार में मनाया गया वार्षिक उत्सव

(Kumar Public School)

(Kumar Public School) कुमार पब्लिक स्कूल जामबहार में मनाया गया वार्षिक उत्सव

(Kumar Public School) चारामा ! कुमार पब्लिक स्कूल जामबहार में वार्षिक उत्सव मनाया गया । जिसमें बच्चों के लिए खेलकूद , रंगोली प्रतियोगिता, खोखों, कबड्डी प्रतियोगिता एवं महिलाओं के लिए विशेष खेल का आयोजन किया गया।

(Kumar Public School) कार्यकम में ग्राम पंचायत कोटतरा सरपंच ललिता सेवता, ग्राम पंचायत बागडोंगरी सरपंच सतरुपा उईके,ग्राम पंचायत गांडा गौरी सरपंच यमुना मंडावी, संचालक अरूण साहू शाला समिति अध्यक्ष लीला राम साहू , प्रताप सलाम पूर्व अध्यक्ष ,हेमा लहरा , शत्रुघ्न नेताम ,बन्नू राम नेताम शाला के प्राचार्य गौराम हिरवानी एवम समस्त टीचर तथा आसपास के ग्रामीण की उपस्थित रहे। वार्षिक उत्सव के दौरान हुए खेलो के आयोजन में विजेता प्रतिभागियों को पुष्कार का वितरण अतिथियों के कर कमलों से कराया गया।


(Kumar Public School) जिसमें महिला वर्ग में कुर्सी दौड़ प्रथम स्थान प्रभावती कोलियारा लिलेझर, द्वितीय स्थान पूर्णिमा गगबेर बागडोंगरी, सुई धागा दौड़ प्रथम स्थान  नंदनी यादव बागडोंगरी, द्वितीय स्थान जितेंद्ररी जामबहार, जलेबी दौड़ प्रथम स्थान ममता साहू गीतपहर, द्वितीय स्थान  नंदनी यादव बागडोंगरी, मटका फोड़ प्रथम स्थान पुर्णिमा साहू, बागडोंगरी, दुतिया स्थान रानी ध्रुव धमतरी, आलू दौड़ प्रथम स्थान नंदनी यादव बागडोंगरी, द्वितीय स्थान रानी ध्रुव धमतरी,बालक वर्ग कबड्डी में प्रथम स्थान गांधी दल युगल सिन्हा, द्वितीय स्थान वीर नारायण सिंह दल योगेश हिरवानी,
बालक वर्ग खोखों प्रथम स्थान आजाद दल अर्जुन सेवता, द्वितीय स्थान वीर नारायण सिंह दल योगेश हिरवानी ,बालिका वर्ग खोखों प्रथम स्थान लक्ष्मीबाई दल तोमेश्वरी चंदेल द्वितीय स्थान इंदावती दल हर्षिता यादव, बालिका कबड्डी प्रथम स्थान रानी दुर्गावती दल सानिया साहू, द्वितीय स्थान मिनीमता दल कुमकुम साहू,आनंदमेला में प्रथम स्थान मोदी चाय सेंटर , द्वितीय स्थान फल भण्डार रहे ।

जिन्हें पूर्व अध्यक्ष राजमणि ठाकुर एवम पूर्व शिक्षिका  तुलेश्वरी जैन, कौशीलिया गाड़िया का सम्मान साल एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

मंच संचालन मनीष कुमार गंगवाल,  गुरुप्रकाश साहू, मूलेश्वर साहू ने किया। विद्यालय से चयनित ब्लाक स्तरीय एवम जिला स्तरीय खेलकूद खोखो कबड्डी प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों में अर्जुन सेवता, योगेश हिरवानी, पुष्पेंद्र तारम, रिषभ साहू, द्रविड़ मंडावी का मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मनित किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU