Koriya News Today : मोटर सायकल चोरी करने वाले अर्न्तराजीय चोर गिरफ्तार

Koriya News Today :

Koriya News Today : मोटर सायकल चोरी करने वाले अर्न्तराजीय चोर गिरफ्तार

Koriya News Today :  कोरिया ! पुलिस अधीक्षक  त्रिलोक बंसल द्वारा लगातार चोरी अवैध जुआ, सट्टा कबाड़ पर कार्यवाही करने निर्देशित किया जा रहा है, उसी तारतम्य में थाना मनेन्द्रगढ़ में मुखबीर द्वारा दिनांक 12.08.2022 को सूचना मिला कि दो व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल बेचने की फिराक में मनेन्द्रगढ़, झगराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार घुम रहे है।

Koriya News Today :  जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री त्रिलोक बंसल को अवगत कराकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में आरोपियों की घेराबंदी करने हेतु थाना मनेन्द्रगढ़ टीम रवाना हुई तथा मुखबीर के बताये अनुसार संदेही व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

Koriya News Today :  पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सूरज उर्फ अमोल सिंह एवं शनी दुबे बताया जिनके कब्जे से 17 नग मोटर सायकल अलग-अलग स्थानों से बरामद किया गया वाहनो के संबंध में पूछताछ करने पर 1 अनावेदको द्वारा मनेन्द्रगढ़, झगराखाण्ड, सूरजपुर, पेण्ड्रा मरवाही, गौरेला एवं मध्यप्रदेश के सीमा क्षेत्र से चोरी करना बताये वाहनो से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं होना बताने पर अनावेदकों कब्जे से कुल 17 नग दो पहिया वाहन (मोटर सायकल) बरामद । इसके पूर्व भी आरोपियो के द्वारा थाना मनेन्द्रगढ़, झगराखाण्ड, एवं पेण्ड्रा गौरेला, मरवाही, सूरजपुर में मोटर सायकल चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है। अनावेदको का कृत्य धारा 41 (14) जा.फी 379 भादवि0 का इस्तगासा कमांक:

10,11/2022 कायम कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Federation : फेडरेशन की आव्हान पर होने जा रहे 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल….

पूर्व आपराधिक प्रकरण थाना मनेन्द्रगढ एवं पेण्ड्रा में आरोपी सूरज उर्फ अमोल सिंह 1. अपराध क्रमांक 03/ 2021 धारा 379 मान्दवदि० 2 इस्तगासा क्रमांक 01/2021 धारा 41(14) जा.फौ.379, भा०द०वि०

3. अपराध कमांक 101/2011 धारा 457, 380 ना०द०दि० 4 अपराध क्रमांक 102 / 2011 धारा 457,380 भा0द0वि०। 5. अपराध क्रमांक 103 / 2011 धारा 457,380 भा०द० दि० 6 अपराध क्रमांक 104/2011 धारा 457,380 भा0द0वि० 7. अपराध क्रमांक 105/2011 धारा 457,380 भा०दादि० B. अपराध क्रमांक 115/2016 धारा 457,380.511 भादवि

9. इस्तगासा कमांक 01/2016 धारा 41 (14) जा.फौ. 379. भा०द०वि०। पूर्व आपराधिक प्रकरण आरोपी शन्नी दुबे

1. अपराध क्रमांक 325 / 14 धारा 324 भादवि0 2. अपराध क्रमांक 239/16 धारा 394,34 भा०द०वि०।

3. अपराध क्रमांक 04/18 धारा 379 भा0द0वि0, 5. अपराध कमांक 281 / 18 धारा 294,506,323 भा०द०वि०।

6. अपराध क्रमांक 82/ 20 धारा 452.294,506,323,34 भा0द0वि०, 7. अपराध क्रमांक 203 / 21 धारा 457,380,34 ताराहि । 7. अपराध क्रमांक 455 / 21 धारा 457,380.34 ना०द०वि० का प्रकरण दर्ज होना पाया गया ।

सम्पूर्ण कार्यवाही में सचिन सिंह थाना प्रभारी, प्रधान आरक्षक इस्ताक खान पुरूषोत्तम बघेल, आरक्षक प्रमोद यादव जितेन्द्र ठाकुर, संजय कांत, राकेश शर्मा, प्रदीप लकड़ा, राजकुमार गुप्ता, विजय कुमारी, विनीत सोनी, का सराहनीय योगदान रहा।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU