Kasdol News कसडोल महाविद्यालय में समस्याओं का अंबार

Kasdol News

Kasdol News आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने किया महाविद्यालय घेराव हल्लाबोल प्रदर्शन

Kasdol News

Kasdol News कसडोल। स्व दौलत राम शर्मा शास महाविद्यालय को स्थापना के समय से अभी तक अपनी मूलभूत समस्याओं से जूझना पड़ रहा हैं। कसडोल नगर सहित आस पास के ग्रामीण अंचल से लगभग दो हज़ार छात्र -छात्राएं नियमित अध्ययन के लिए स्व दौलतराम शर्मा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल आते है लेकिन महाविद्यालय में मूलभूत सुविधा के अभाव में छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है तब जाकर छात्र-छात्राएं अपनी अध्ययन कार्य पूरा कर पाते है।

Kasdol News महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओ को लेकर पूर्व में 2-3 बार प्राचार्य महोदय को मौखिक व लिखित रूप में अवगत करा चुके है लेकिन प्राचार्य के उदासीनता व तानाशाही रवैया के कारण आज तक पूरा नही हो पाया है आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं से संबंधित विषय बिंदु निकाल कर प्राचार्य व महाविद्यालय प्रशासन को घेरने का योजना तैयार किया।

Kasdol News जिसमे निम्न समस्याएं निकलकर सामने आया 1.नए भवन के सामने मुर्मीकरण, समतलीकरण, सफाई व सौन्दरीकरण, 2.कॉलेज भवन व क्लॉस रूम की नियमियत साफ-सफाई, 3. शौचालय की साफ-सफाई व पानी की व्यवस्था, 4.नए भवन में शुध्द पेय जल की व्यवस्था,

Kasdol News 5.क्लॉस रूम में लाइट-पंखे की मरम्मद, 6.पार्किंग में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था व बंद बड़े सीसीटीवी कैमरे की रिपेयरिंग, 7. पार्किंग में मुर्मीकरण, 8. क्लासरूम मे बैठक व्यवस्था की कमी, 9. विषय शिक्षकों की कमी, 10. महिला प्रशाधन में सैनेटरी पैड मशीन,

Kasdol News 11. भूगोल विभाग प्रेक्टिकल सामग्री, 12. खेल सामग्री एवं खेल शिक्षक, 13. पुस्कालय में नए पुस्तको की कमी, 14. गत वर्ष की छात्रवृत्ति जल्द से जल्द प्रदान करे, 15. अतिरिक्त भवन निर्माण, 16.MSW नवीन विषय संचालित हो,

Kasdol News 17.पीजीडीसीए नवीन विषय संचालित हो, 18.अधूरे पड़े रंगमंच भवन का जल्द निर्माण इन समस्याओं को लेकर पूर्व में भी प्राचार्य को अवगत करा दिया था तथा जो आज पर्यन्त पूरा नही हुआ बल्कि अवगत कराने गए छात्र-छात्राओं को धमकाना कि नेतागिरी कर रहे हो पढ़ाई करने आते हो तो चुपचाप पढ़ो और घर जाओ ये सब करोगे तो टी सी काट दूंगा और जो करना है करलो,

जिसको बोलना है बोल दो मेरा 1 वर्ष का कार्यकाल बचा है कहते रहते है छात्र-छात्राओं के पालकों को बुला कर चेतावनी देना अपने बच्चो को समझाओ नही तो टी सी ले जाओ बोलना आम बात हो गई है।

इन सारे विषयो को लेकर आक्रोशित छात्र-छात्राएं अभाविप कसडोल इकाई के नेतृत्व में आज महाविद्यालय में हल्लाबोल प्रदर्शन व महाविद्यालय का घेराव किया गया इस निमित्त आज जिला संयोजक नीलकंठ साहू, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रितेश जायसवाल,

रविकांत बंजारे, प्रीतम जायसवाल, अभिषेक नवरंगे निशा जायसवाल, फाल्गुनी, पुष्पेंद्र साहू, रामकुमार, पुष्पराज, पुष्पेंद्र पटेल, मोहन जायसवाल सहित सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं व अभाविप कसडोल के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU