Kanker Antagarh : मतगणना हेतु मतगणना दलों का किया गया रैंडमाइजेशन

Kanker Antagarh

Kanker Antagarh

कांकेर /अंतागढ़
विजेंद्र पाण्डेय

Kanker Antagarh :  उत्तर बस्तर कांकेर, 27 नवम्बर 2023/ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत मतों की गणना आगामी रविवार 03 दिसम्बर को की जाएगी। इसी क्रम में मतगणना हेतु मतगणना दलों का रैंडमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला की उपस्थिति में किया गया। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में रविवार दोपहर 12.30 बजे रैंडमाइजेशन सम्पन्न हुआ।

Culture Minister of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ी फिल्म में जल्द दिखाई देंगे मंत्री अमरजीत भगत, देखिये VIDEO

Kanker Antagarh : उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम में दर्ज मतों की गणना के लिए जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और कांकेर के लिए 14-14 सुपरवाइजर और इतने ही गणना सहायक होंगे, जबकि 6-6 रिजर्व अधिकारी रहेंगे। इसी तरह डाक मतपत्र (पोस्टल बैलेट) हेतु कुल 09 टेबल पर 09 सुपरवाइजर और

https://jandharaasian.com/pm-modi-at-tirupati-balaji-temple/

18 गणना सहायक नियुक्त किए गए हैं। इसके लिए रिजर्व में 03 सुपरवाइजर और 06 गणना सहायक का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि गणना टेबल पर कुल 42 और पोस्टल बैलेट टेबल हेतु 09 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा क्रमशः 08 और 03 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रिजर्व के तौर पर तैनात किए गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU