(Judo of Maekahara) स्टाइपेंड की मांग को लेकर हड़ताल पर मेकाहारा के जूडो, देखिये VIDEO

(Judo of Maekahara)

(Judo of Maekahara) स्वास्थ्य मंत्री ने जूनियर डॉक्टर की मांगों को जायज ठहराया

(Judo of Maekahara) रायपुर !  प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा में बीते 6 दिनों से जूनियर डॉक्टर स्टाइपेंड की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत है और ऐसे में अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात भी किए स्वास्थ्य मंत्री ने उनकी मांगों को जायज ठहराया और वही आज मुख्यमंत्री से मुलाकात करने का समय मांगा था !

(Judo of Maekahara) मुख्यमंत्री ने मुलाकात करने समय भी दिया अब मुलाकात के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी की आखीरकार आश्वासन को लेकर यह आंदोलन स्थगित करते हैं या मांग की जीद पर आंदोलन जारी रहेगी।

जूडो के ज्वाइंट सेक्रेटरी अमन अग्रवाल का कहना है 6 दिन से हमारी हड़ताल लगातार जारी है अभी मुख्यमंत्री निवास से प्रतिनिधिमंडल आ चुके है मुलाकात करने और सीएम ने हमारी बातें सुन ली है यह आश्वासन दिए हैं और सकारात्मक है मुख्यमंत्री हमारी मांगों को लेकर हमें साथ ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करने जा रहे हैं और कुछ ही समय बाद मुलाकात मुख्यमंत्री से होगी अब हमे भरोसा है कि सकारात्मक कार्रवाई पहल होगी और निश्चित तौर पर हम अपनी हड़ताल कुछ समय तक स्थगित कर फैसले का इंतजार करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU