(Join hand campaign of Congress) कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर तैयारी शुरू , दुर्ग ग्रामीण पर्यवेक्षक छाया वर्मा ने ली ब्लॉक अध्यक्ष व पर्यवेक्षकों की बैठक

(Join hand campaign of Congress)

रमेश गुप्ता

(Join hand campaign of Congress) कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर तैयारी शुरू

(Join hand campaign of Congress) भिलाई 3.. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर दुर्ग ग्रामीण के सभी ब्लॉक में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की तैयारी शुरू हो गई है। इसी सिलसिले में शनिवार को जिला पर्यवेक्षक पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने भिलाई-3 में एक बैठक लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं वहां के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों को दिशा निर्देश दिया। बैठक में जिला अध्यक्ष एवं भिलाई – चरोदा महापौर निर्मल कोसरे विशेष रूप से उपस्थित थे।

(Join hand campaign of Congress) बैठक में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पर कांग्रेस के दुर्ग ग्रामीण पर्यवेक्षक छाया वर्मा ने बताया कि कि यह अभियान 26 जनवरी से 26 मार्च तक दो महीने तक चलेगा। इस दौरान हर दिन 10 किलोमीटर की पदयात्रा जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक निकाली जाएगी। पार्टी पदाधिकारी यात्रा में राहुल गांधी का संदेश लोगों तक पहुंचाएंगे।

(Join hand campaign of Congress) साथ ही केंद्र सरकार की नाकामियां, हमारी सरकार की उपलब्धियां लेकर डोर टू डोर घर- घर जायेंगे। साथ ही नुक्कड़ सभा के माध्यम से जिन उद्देश्यों को लेकर राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में चल रहे है हम उन उद्देश्यों को बतायेंगे। श्रीमती वर्मा ने बैठक में उपस्थित ब्लॉक पर्यवेक्षकों को दो दिन के भीतर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों से मिलकर अपने – अपने क्षेत्र में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की रुपरेखा तय कर जिला अध्यक्ष निर्मल कोसरे के माध्यम से अवगत कराने का निर्देश दिया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल कोसरे ने भी अभियान के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए राहुल गांधी का संदेश जन जन तक पहुंचाने की अपील की।

बैठक में दुर्ग ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष नंदकुमार सेन, पर्यवेक्षक कृष्णा देवांगन, धमधा ब्लॉक अध्यक्ष शिवकुमार वर्मा, पर्यवेक्षक राजीव गुप्ता, पाटन ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र वर्मा, पर्यवेक्षक अश्वनी साहू, भिलाई – चरोदा नगर अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, पर्यवेक्षक रज्जाक खान, कुम्हारी नगर अध्यक्ष प्रमोद राजपूत, पर्यवेक्षक विशाल देशमुख, जामुल नगर अध्यक्ष प्रकाश सिंह ठाकुर, पर्यवेक्षक झुमुक साहू, अहिवारा ब्लॉक अध्यक्ष हीरा वर्मा, पर्यवेक्षक उमेश साहू, जामगांव आर ब्लॉक अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पर्यवेक्षक उमाकांत चन्द्राकर एवं अहिवारा नगर अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा गजभिये व पर्यवेक्षक कैलाश नाहटा उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU