Jan Choupal महापौर ने लगाई जन चौपाल,अधिकारियों को दिए विभिन्न दिशा निर्देश

Jan Choupal

Jan Choupal जनता से जुड़कर,प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निराकरण करने लगाई जन चौपाल

Jan Choupal धमतरी/संवेदनशील महापौर विजय देवांगन द्वारा लगातार जनता से जुड़कर उनकी समस्याओं को सुनने समझने और निराकरण करने के प्रयास से जन चौपाल का आयोजन प्राथमिकता के आधार पर वार्ड-वार्ड में किया जा रहा है जिसके तहत शुक्रवार को सुबह रामपुर वार्ड,गोकुलपुर वार्ड,महात्मा गांधी वार्ड की जनता की समस्याओं को सुनने महापौर ने आयुक्त विनय कुमार,एमआईसी सदस्य एवं निगम के आला अधिकारियों के साथ जन चौपाल का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में वार्ड वासियों ने अपनी समस्या महापौर को सुनाई जिसके बाद महापौर ने अस्वस्थ करते हुए संबंधित अधिकारियों सभी को सभी समस्याओं को लिस्टिंग कर प्राथमिकता के आधार पर हल करने का निर्देश दिया।

Jan Choupal कर्मा नगर कॉलोनी वासियों द्वारा महापौर एवं आयुक्त का किया भव्य स्वागत

Jan Choupal कर्मा नगर कॉलोनी वासियों द्वारा पूर्व में महापौर के समक्ष सीसी रोड निर्माण की मांग की गई थी जिस पर महापौर ने कॉलोनी वासियों की मांग पर बहुत ही अच्छे ढंग से सीसी रोड निर्माण करवाया गया कार्य पूर्ण होने पर कर्मा नगर कॉलोनी वासियों अनिल गजपाल,डोमन साहू,कालोनी वासियों द्वारा महापौर,आयुक्त,वार्डपार्षद का जन चौपाल में मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत कर धन्यवाद पत्र ज्ञापित किया गया।

अंबेडकर चौक से गंगरेल तक रोड चौड़ीकरण एवं भटगांव रोड से कलेक्ट्रेट मोर तक रोड बनाने की मांग

Jan Choupal उल्लेखनीय है कि अंबेडकर चौक से गंगरेल तक पर्यटकों की भीड़ एवं कलेक्ट्रेट परिसर में आम नागरिकों की आवागमन को देखते हुए महापौर ने पूर्व में ही रोड चौड़ीकरण की स्वीकृति के लिए शासन को पत्र प्रेषित किया है जिसका जल्द से जल्द स्वीकृत होने की संभावना है इसी प्रकार भटगांव मोड़ से कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच मार्ग पर के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा गया है जिसका कार्य भी जल्द ही स्वीकृत होगा,जिसका महापौर ने आम नागरिकों की मांग पर जानकारी दी।

महापौर ने कुश्ती खिलाड़ियों को मेट कवर प्रदान करने की घोषणा

Jan Choupal  जन चौपाल में गोकुलपुर अखाड़ा के पहुंचे खिलाड़ियों द्वारा मेट कवर प्रदान करने की मांग की गई जिस पर महापौर ने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल कुश्ती को बढ़ावा देने एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करने महापौर निधि से अनुमानित लागत 1लाख का मेट प्रदान करने का किया घोषणा, खिलाड़ियों द्वारा महापौर को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

वार्ड वासियों द्वारा भटगांव रोड मे अवैध अतिक्रमण को हटाने किया मांग

Jan Choupal गौरतलब है कि गोकुलपुर वार्ड के भटगांव रोड पुलिया के पास अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है जिससे वार्ड में पानी निकासी की समस्या भविष्य में सामना करने की स्थिति आ सकती है जिसके लिए वार्ड वासियों द्वारा उक्त अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग महापौर के समक्ष किया गया, जिसको महापौर ने भविष्य की समस्या को देखते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों को जांच कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।

स्ट्रीट लाइट,प्रधानमंत्री आवास योजना किस्त,राशन कार्ड बनवाने जैसी समस्याओं को तत्काल निराकरण करने महापौर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

गोकुलपुर वार्ड (गोकुल वाटिका) के निवासियों द्वारा प्रमुख मांग स्ट्रीट लाइट सुविधा प्रदान करने महापौर के समक्ष मांग रखी गई जिस पर महापौर ने रात्रि कालीन आने जाने की समस्या को देखते हुए तत्काल संबंधित अधिकारी को निरीक्षण कर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

इसी प्रकार कर्मा नगर रूद्री रोड के निवासी महेंद्र कुमार साहू द्वारा उनके घर के सामने गली में स्ट्रीट लाइट बंद होने की जानकारी दी गई जिस पर महापौर ने तत्काल विद्युत प्रभारी को आज ही सुधारने का निर्देश दिया।

इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना मे बना रहे मकान का किस्त प्राप्त ना होने की शिकायत की गई जिस पर महापौर ने तत्काल प्रभारी अधिकारी को आवश्यक दस्तावेज का परीक्षण कर किस्त की राशि आवंटन करने का निर्देश दिया।

कर्मा चौक के पास लगा रहे सब्जी व्यवसायको को पौनी पसारी शेड को किया जायेगा आबंटन
उल्लेखनीय है कि कर्मा चौक के पास स्थित पौनी पसारी योजना के अंतर्गत 13 चबूतरा का निर्माण कर आवंटन किया गया था आवंटन पश्चात 12 आवंटित हितग्राहियों द्वारा उक्त स्थल का उपयोग नहीं किया जा रहा था जिस पर निगम द्वारा उन्हें कई बार नोटिस जारी किया गया था जिसके पश्चात उक्त 12 चबूतरो का आवंटन निरस्त कर कर्मा चौक के पास पाच से दस वर्षों से रोड मे लगा रहे सब्जी व्यवसायियों को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से उक्त चबूतरा उनको आवंटन करने की घोषणा महापौर द्वारा की गई।

महापौर ने तीनों वार्ड में विभिन्न मांगों पर की लाखो विकास कार्यों की घोषणा, गोकुलपुर वार्ड मे दो कार्यों का किया भूमिपूजन,पूर्व में किए गए विकास कार्यों का दिया ब्यौरा
महापौर विजय देवांगन द्वारा जनता की मांगों पर 50 लाख से अधिक विकास कार्यों की घोषणा किया गया।

जिसमे गोकुलपुर वार्ड में खूब लाल घर से भोलाराम साहू घर तक एवं नंद नेताम घर से भैयालाल ध्रुव घर तक सीसी रोड निर्माण की घोषणा की साथ ही महात्मा गांधी वार्ड में सुखालू ढीमर घर से महेश मानिकपुरी घर तक सीसी रोड की घोषणा की,रामपुर वार्ड में हिरवानी गली,एवं डबरी पारा मे साहू घर से डागा घर तक सीसी रोड एवं नाली,तथा ठगिया देवांगन घर से मेश्राम घर तक सीसी रोड की घोषणा कर जल्द ही स्टीमेट तैयार कर प्रस्तुत करने वार्ड इंजीनियर को निर्देश दिया।

साथ ही गोकुलपुर वार्ड में विभिन्न मदो से शिवाजी कॉलोनी मैं आरसीसी नाली एवं स्लेप निर्माण,कलार तालाब के पास चबूतरा निर्माण का तत्काल घोषणा कर भूमि पूजन किया साथ ही सिंधे घर से हरियाली होटल के पीछे आरसीसी नाली,तपन विश्वास घर के पीछे से साहू सामुदायिक भवन तक सीवर ड्रेन निर्माण,तपन विश्वास घर से भागी ध्रुव घर से क्रॉस नाली,लक्ष्मी निवास चौक से भटगांव चौक तक आरसीसी नाली,जीएडी कॉलोनी मे सिवर ट्रैक निर्माण,अनुमानित लागत राशि 30:50 लाख के अधिक कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने की घोषणा की।

गोकुलपुर वार्ड में पूर्व में हाडा डाबरी से रामू घर तक आरसीसी नाली निर्माण कपिल ऑटो से गंगा मैया मंदिर के पास आरसीसी नाली,स्लेप निर्माण,सत्संग भवन में फ्लोरिंग कार्य,उदय राम साहू घर से लता शर्मा घर तक आरसीसी नाली, गोकुलपुरी स्कूल से संजू साहू घर तक सीसी रोड,हाडा डबरी से सविता कवंर घर तक सीसी रोड, रंभा बाई घर से गुप्ता घर तक सीसी रोड, उद्यानिकी कॉलेज से गौतम साहू घर तक सीसी रोड, सत्संग भवन के पास सीसी रोड, भगत देवांगन घर से देव लाल साहू घर तक सीसी रोड,रानी दुर्गावती चौक से भटगांव चौक तक आरसीसी नाला निर्माण,ब्रह्म चौक से रानी दुर्गावती चौक तक आरसीसी नाला निर्माण अनुमानित राशि 89 लाख का कार्य पूर्ण करा लिया गया है।

इसी प्रकार महात्मा गांधी वार्ड में अब 72.93 लाख की अनुमानित लागत से सोनी घर से सोनकर किराना दुकान तक सी सी रोड,जीआर रनसिंह घर से पुराना नाली तक आरसीसी नाली, पंप हाउस से आंगनवाड़ी तक आरसीसी नाली,आंगनबाड़ी से बालाजी कॉलोनी तक सीसी रोड,सुकालू ढीमर घर से राजेंद्र सपहा घर तक आरसीसी नाली, ईश्वर सोनकर घर से महिमासागर तालाब तक आरसीसी नाली तथा पौनी पसारी के अंतर्गत चबूतरा निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है।

Jan Choupal इसी प्रकार रामपुर वार्ड में अनुमानित राशि 34.23 लाख से गौठान निर्माण कार्य,कपिल ऑटो से गौरा चौराहा तक आरसीसी नाली,डबरी पारा में पंप हाउस एवं प्रोटेक्शन वाल निर्माण पूर्ण होने की जानकारी उपस्थित वार्ड वासियों को दिया।

Jan Choupal  रामपुर वार्ड वासियों द्वारा साफ सफाई की मांग पर महापौर ने तत्काल सफाई करवाने के दिए निर्देश जन चौपाल के दौरान रामपुर वार्ड वासियों द्वारा महापौर से डबरी पारा एवं गौरव गौरी पारा में साफ सफाई ना होने की शिकायत की गई जिस पर महापौर ने तत्काल स्वास्थ्य अधिकारी को सफाई करवाने का निर्देश दिया, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा उक्त स्थल को तत्काल सफाई की गई।

Jan Choupal  इस दौरान एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,कमलेश सोनकर,राजेश पांडे,पार्षद सविता तोमन कवंर,धनीराम सोनकर,ईश्वर सोनकर,जिव जंतु मंडल सदस्य मदनमोहन खंडेलवाल,ब्लाक अध्यक्ष आकाश गोलछा,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन,निखलेश दिवान,आशीष बंगानी,

कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार,सहायक अभियंता विजय मेहरा,राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर,स्वास्थ्य अधिकारी सचिंद्र थवाईत, मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा, उप अभियंता कामता नागेंद्र,कमलेश ठाकुर,लोमश देवांगन,नमिता नागवंशी, उप राजस्व निरीक्षक हेमंत नेताम,देवेश चंदेल,तरूण गजेंद्र,मंगलू निर्मलकर रामनारायण महेश्वरी, रूद्र निकेतन यादव सहित वार्डवासी लीलाराम विश्वकर्मा,गेंदु राम यादव,चिंता राम साहू,जय श्रीवास्तव,विशु साहू,सौरभ साहू, हनी,बृजेश नेताम,कमलेश यादव, पुरुषोत्तम यादव,छेदीलाल साहू, गोविंदा साहू,दुबे ध्रुव,भागवत देवांगन,गोलू कंवर डॉक्टर अनिल कुमार गजपाल डोमन साहू तुलसी राम साहू एनके साहू देव निषाद ए पी गुप्ता पवन ठाकुर तोरण साहू कांतिलाल साहू डीजे स्वर डीगेस्वर सलाम विजय साहू स्वाइप खान रूपेश साहू महेंद्र पटेल प्रदीप साहू मोहेंद्र साहू भुनेश्वर सिन्हा दुष्यंत साहू लोकेश साहू राजेश्वरी साहू इंद्राणी साहू देवकी बाई साहू दीपमाला साहू उपस्थित थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU