IPS ने मारा छापा सट्टा पट्टी लिखते 8 सटोरिया गिरफ्तार, पेन केलकुलेटर सट्टा पट्टी भारी मात्रा में जप्त .. सटोरियों में मची खलबली

IPS

रमेश गुप्ता

 

IPS ने मारा छापा सट्टा पट्टी लिखते 8 सटोरिया गिरफ्तार, पेन केलकुलेटर सट्टा पट्टी भारी मात्रा में जप्त .. सटोरियों में मची खलबली

 

IPS  भिलाई .. देशी शराब दुकान के पास खुला मैदान में दिनदहाड़े ग्राम धनोरा, उतई टेम्पो स्टैण्ड, आजाद चौक कसारीडीह, बोरसी हाट बाजार के पास अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते 8 लोगो के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 6 के तहत पद्मनाभपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है l

 

Surguja breaking : बूचड़खाना से 32 मवेशियों को सरगुजा पुलिस ने किया जप्त , देखिये Video

 

इस कार्रवाई के बाद से सट्टे का कारोबार करने वालों के बीच खलबली मची हुई है l पद्मनाभपुर थाना प्रभारी उमेश प्रसाद गुप्ता, (प्रशिक्षु आईपीएस ) ने बताया कि लगातार सट्टा पट्टी की शिकायत आने पर एक सिविल टीम गठित कर सट्टा पट्टी लिखते रोहित कुमार बागरी उर्फ बिल्लू, रजत दास, आशिष पारकर, फायज हुसैन, रूपेश कुमार कोसरे, संगीत कुमार साहू, कृष्णा यादव एवं प्रवीण कुमार निर्मलकर को गिरफ्तार कर इनके पास से 5 पन्ना सटटा पटटी,01 नग डॉट पेन, नगदी रकम 10395 रूपये। दोनो आरोपी से जप्त कुल 09 पन्ना सटटा पटटी, 02 नग डॉट पेन, कुल जुमला 3560 रूपये ,02 पन्ना सटटा / पटटी,01 नग डॉट पेन, नगदी रकम 2550 रूपये 04 पन्ना सटटा / पटटी, 01 नग डॉट पेन, नगदी ,रकम 8000 रूपये आरोपीयों के कब्जे से.15 नग सटटा / पटटी,.03 नग डॉट पेन, 03 नग कल्कुलेटर एवं कुल नगद रकम 21, 420 रूपये जप्त किया गया है तथा सभी सटोरियों को न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड प्राप्त कर केन्द्रीय जेल दुर्ग में निरूद्ध किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU