Indian tennis player Sania Mirza : संन्यास का ऐलान करते ही भावुक हुईं सानिया मिर्जा… पोस्ट में लिखी भावुक कर देने वाली बात

Indian tennis player Sania Mirza : संन्यास का ऐलान करते ही भावुक हुईं सानिया मिर्जा... पोस्ट में लिखी भावुक कर देने वाली बात

Indian tennis player Sania Mirza : संन्यास का ऐलान करते ही भावुक हुईं सानिया मिर्जा… पोस्ट में लिखी भावुक कर देने वाली बात

 

Indian tennis player Sania Mirza : भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने संन्यास की घोषणा की। सानिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने टेनिस सफर और उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने लिखा- ऑस्ट्रेलियन ओपन और दुबई ओपन मेरे आखिरी टूर्नामेंट होंगे।

JIO 5G in Cg Raipur : रायपुर में आज से JIO यूजर्स को मिलेगी 5G स्पीड, टिकट नहीं मिला तो घर बैठे देख सकेंगे क्रिकेट मैच

Indian tennis player Sania Mirza : अपने नोट में सानिया ने लिखा है कि 30 साल पहले हैदराबाद की छह साल की बच्ची पहली बार अपनी मां के साथ निजाम क्लब टेनिस कोर्ट गई थी और कोच ने उसे टेनिस खेलने का तरीका समझाया। कोच ने सोचा कि टेनिस सीखने के लिए मैं अभी बहुत छोटा हूं। मेरे सपनों के लिए लड़ाई छह साल की उम्र में शुरू हुई थी। यह मेरे माता-

https://jandhara24.com/news/137220/budget-2023-2/

पिता और बहन, मेरे परिवार, मेरे कोच, मेरे फिजियोथेरेपिस्ट सहित मेरी पूरी टीम के सहयोग के बिना संभव नहीं था, जो अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ खड़े रहे। मैंने उनमें से प्रत्येक के साथ अपनी हँसी, आँसू, दर्द और खुशी साझा की है। मैं इसके लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। आप सभी ने मेरे जीवन के सबसे कठिन दौर में मेरी मदद की।

आपने न केवल हैदराबाद की इस छोटी सी बच्ची को सपने देखने की हिम्मत दी, बल्कि आपने उन सपनों को हासिल करने में उसकी मदद भी की। हम आप सभी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करते हैं।

सानिया ने आगे कहा कि बड़ी उम्मीद के साथ जब बड़ा विरोध था, मैंने ग्रैंड स्लैम खेलने और खेल के उच्चतम स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखा था। जब मैं अब अपने करियर पर नजर डालता हूं तो मुझे लगता है कि मैंने न केवल ग्रैंड स्लैम में अर्धशतक लगाया है बल्कि कुछ जीतने में भी कामयाब रहा हूं। देश के लिए मेडल जीतना

मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान था। पोडियम पर खड़े होना और यह देखना सम्मान की बात थी कि दुनिया भर में तिरंगे की कितनी सराहना की जाती है। इसे लिखते हुए मेरे रोंगटे खड़े हो गए हैं और मेरी आंखों में आंसू आ गए हैं।

वह लिखते हैं कि- मैं अपने आप को बहुत खुशकिस्मत मानता हूं कि मैंने अपने सपने को जिया। मैंने अपना लक्ष्य भी हासिल कर लिया। मेरा परिवार हमेशा मेरे साथ था। मैंने पेशेवर एथलीट के तौर पर 20 साल और टेनिस खिलाड़ी के तौर पर 30 साल पूरे किए हैं। मुझे पता है कि मेरे पूरे जीवन।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU