INDIA को खुले में शौच मुक्त बनाने वाले परमेश्वरन अय्यर होंगे नीति आयोग के नए सीईओ

INDIA

Parameswaran Iyer played an important role in the Swachh Bharat Mission of the Government of India

INDIA  नई दिल्ली । नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत इस महीने के अंत में सरकारी थिंक टैंक छोडऩे के लिए तैयार हैं।

वे पिछले 6 साल से नीति आयोग का नेतृत्व कर रहे हैं। अब उनकी जगह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के पूर्व सचिव परमेश्वरन अय्यर लेंगे।

परमेश्वरन अय्यर ने भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन में अहम भूमिका निभाई थी।

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की एक अधिसूचना के अनुसार, अय्यर का प्रारंभिक कार्यकाल दो साल का होगा।

अमिताभ कांत का कार्यकाल जून 2021 में एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था।

केरल कैडर के 1980 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी, कांत 2016 से नीति आयोग के सीईओ हैं। संगठन में अपने समय के दौरान, कांत ने खुद को औद्योगिक विकास, टेक्नोलॉजी और निवेश से संबंधित नीतिगत मामलों में सरकार के शीर्ष स्तर पर स्थापित किया है।

also read : e-allocation के जरिये रेलवे से ठेका माफिया का होगा सफाया
उनकी जगह लेने जा रहे अय्यर ने 17 साल की सेवा के बाद 2009 में भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दे दिया था और फिर 2016 में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव के रूप में वापस आए थे।

INDIA स्वच्छ INDIA  अभियान के पीछे वह एक बड़ी ताकत थे। यह अभियान ग्रामीण INDIA में 90 मिलियन से अधिक शौचालयों का निर्माण करके खुले में शौच को खत्म करने का अभियान था।

INDIA को खुले में शौच मुक्त बनाने में अय्यर ने अहम भूमिका निभाई था। जुलाई 2020 में, उन्होंने डीओडीडब्लूएस के सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया और बाद में अमेरिका में विश्व बैंक के साथ काम करने लगे।

also read : https://jandhara24.com/news/102655/maharashtra-political-crisis-live-updates-who-is-the-real-commander-of-shiv-sena-eknath-returns-to-hotel-after-3-hours/
INDIA 63 वर्षीय अय्यर इससे पहले अप्रैल 1998 और फरवरी 2006 के बीच संयुक्त राष्ट्र में वरिष्ठ ग्रामीण जल स्वच्छता विशेषज्ञ के रूप में काम कर चुके हैं। अय्यर ने उत्तर प्रदेश में मायावती सरकार के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी काम किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU