India Vs Pakistan : भारत की कातिलाना गेंदबाजी के सामने पाकिस्तानी शेर ढेर

India Vs Pakistan :

India Vs Pakistan : दवाब में बिखरा पाकिस्तान,191 रन पर ढेर

India Vs Pakistan वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है. मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और 42.5 ओवर में ही 191 रनों पर आकर ढेर हो गई.

 

India Vs Pakistan : अहमदाबाद !   दुनिया के सबसे विशाल क्रिकेट स्टेडियम में हिलोरें मार रहे दर्शकों के नीले समंदर के बीच पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने आईसीसी विश्व कप के महा मुकाबले में एक बार फिर चिर प्रतिद्वंदी भारत के सामने घुटने टेक दिये। भारतीय गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदों के सामने पाकिस्तान की पूरी टीम शनिवार को 42.5 ओवर में 191 रन बना कर पवेलियन लौट गयी।


पाकिस्तान एक समय तीन विकेट पर 155 रन बना कर चुनौतीपूर्ण स्कोर की ओर अग्रसर था। पाकिस्तानी की बल्लेबाजी को देख कर लग रहा था कि टीम 280 से 330 रन तक बनाने में सफल हो जायेगी मगर बाबर आजम के आउट होने के बाद विकेटों का पतन शुरू हो गया और आखिरी सात खिलाड़ी टीम के स्कोर में मात्र 36 रन जोड़ कर पवेलियन लौट गये।


शुरु में खर्चीले नजर आ रहे मोहम्मद सिराज ने आठवें ओवर में अब्दुल्ला शफीक को आउट कर पहला झटका दिया जबकि इमाम उल हक हार्दिक पंडया की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गये। दोनो के आउट होने के बाद मोहम्मद रिजवान (49) ने कप्तान बाबर आजम (50) के साथ को पारी को आगे बढाया। इस बीच भारतीयों की अपील पर अंपायरों ने रिजवान और फिर बाबर को आउट करार दिया मगर डीआरएस ने दोनो को नाट आउट करार दिया।


रिजवान और बाबर की साझीदारी को तोड़ने के लिये कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजों को बदलने के प्रयोग किये और आखिरकार बाबर उनके जाल में फंस गये जब सिराज की गेंद पाकिस्तानी कप्तान की गिल्लियों को उड़ा ले गयी। बाबर के आउट होते ही भारतीय गेंदबाजी आक्रमण और पैना हो गया। नतीजन,सउद शकील (6) और इफ्तिखार अहमद (4) के तौर पर भारत को दो और सफलतायें मिली। दोनो को कुलदीप यादव ने अपने एक ही ओवर में निपटाया। एक सिरे पर विकेटों के पतन से बौखलाये रिजवान का आत्मविश्वास डगमगा गया जिसका फायदा उठाते हुये बुमराह ने उनको क्लीन बोल्ड आउट कर दिया।

Pratapgarh Breaking : प्रतापगढ में श्रद्धालुओं से भरी बस की ट्रक से टक्कर, चार लोगों की मौत, 15 घायल
बुमराह ने अपने अगले ही ओवर में आलराउंडर शादाब खान (2) का भी पुलिंदा बांध दिया। मोहम्मद नवाज (4) पंड्या के दूसरे शिकार बने जबकि रविंद्र जडेजा के हाथ हसन अली (12) और हारिस रउफ (2) के विकेट लगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU