Illegal trade : रेत माफियाओं से लेकर अवैध ईट संचालक सरकार को लगा रहे प्रति माह लाखों का चूना

Illegal trade :

Illegal trade सेंदरी के अवैद्य ईट संचालक के ऊपर कार्यवाही नही होने पर खनिज विभाग की किरकिरी

सरकार को प्रति माह लाखों की राजस्व हानि

 

Illegal trade सक्ती !  जैजैपुर ब्लाक सेंदरी क्षेत्र जैजैपुर में इन दिनों अवैद्य ईट का कारोबार बेख़ौफ़ चल रहा है। सक्ति जिले में खनिज विभाग का अमला सुस्त नजर आ रहा है जिसके चकते रेत माफियाओं से लेकर अवैध ईट संचालक बेखौफ होकर अवैद्य कारोबार को आशानी से अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।

खनिज के अवैद्य करोबारियों में प्रशासन की कार्यवाही का जरासा भी डर नजर नहीं आ रहा है। जिसके कारण सरकार को प्रति माह लाखों राजस्व की हानि हो रही है परन्तु कार्यवाही नही होने की स्थिति में अवैध ईट भट्ठे संचालकों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।

क्षेत्र में चल रहे अवैध ईंट भट्ठों की जानकारी शासन की फाइल से गायब

जैजैपुर ब्लाक के ग्राम सेंदरी पंचायत में दर्जन भर भठ्ठों का जानकारी शासन के फाइल में नहीं है, जिनमें से कुछ एक दो ही छोड़कर बाकि सभी ईट् भठ्ठों की जानकारी शासन की फाइलों से गायब हैं।स्थानी और कुछ रसूखदारों द्वारा भारी तादात में इट भाट्टों से अधिक दामों में इट बिक्रीय कर लाखों का मुनाफा कमा रहे है जो सम्पूर्ण तरीके से अवैद्य है जहाँ कार्यवाही करने के बजाए खनिज विभाग मुकदर्शक बने बैठे है।

इसी वजह से ईट का व्यपार कर शासन को चपत लगने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। अवैद्य ईट का संचालन जैजैपुर क्षेत्र में इतना बड़ गया है कि शासन को प्रति माह लाखों का राजस्व नुकसान होने लगा है। ताज्जुब की बात है कि खनिज विभाग शासन को चुना लगने वालों के ऊपर कोई कार्यवाही नही कर पा रहे है जिसके चलते खनिज विभाग का किरकिरी होना लाजमी है।

बात दे जैजैपुर ब्लाक के सेंदरी में लाखों के तादात में दर्जनों संचालक द्वारा बिना किसी डर के बेखौफ अवैद्य इट का पकाव कर अधिक दामों में क्षेत्र भर में व्यपार कर रहे है। जिनके ऊपर ना तो पुलिस प्रशासन कार्यवाही कर पा रही है ना ही खनिज विभाग मिली जानकारी के अनुसार अवैद्य इट का व्यापार करने वाले राजनीति पार्टी में अच्छा पकड़ रखे हुए है जिसका फायदा उठा कर खनिज विभाग से बेख़ौफ़ होकर अपने अवैध धंधे को बड़े आशानी से चलाते है।

खनिज के साथ बिजली विभाग का भी लगाते है चुना

खनिज के साथ बिजली का भी अवैध इस्तेमाल कर रहे।ईट भट्ठा संचालकों को या तो नियमों की जानकारी नहीं या उन्हें इसकी परवाह नहीं है अवैध कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग किया जा रहा है।इससे बिजली विभाग को लाखों रूपए का नुकसान होता है।

तहसील क्षेत्र सेंदरी पंचायत में गणेश साहू,कल्याण साहू, बड़कू साहू, लिल्लु खूंटे, और चिंतामणि साहू द्वारा अवैध ईट भट्ठों का संचालन किया जा रहा है जहाँ कुम्हार जाति को मिले छूट का लाभ रसूखदार लोग उठा रहें हैं और लाल ईंट का अवैध निर्माण कर मोटी कमाई करने में जुटे हैं।

Chhattisgarhi movie : छत्तीसगढ़ी फिल्म पायलीखण्ड का पहला पोस्टर रिलीज, देखिये VIDEO

शासन-प्रशासन द्वारा आए दिन खनिज विभाग को अवैध रूप से संचालित होने वाले ईंट भट्ठों पर कार्रवाई करने का दिशा-निर्देश दिया जाता है परन्तु जैजैपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों ईंट भट्ठे का कारोबार बगैर विभागीय अनुमति व रायल्टी जमा किए धड़ल्ले से चल रहा है। क्षेत्र में चलने वाले अधिकतर ईंट भट्ठा संचालकों को ये तक नहीं मामूल की इसके लिए कहां और कैसे लाइसेंस लिया जाता है। ऐसे में एक एक कर दर्जनों अवैध रूप से ईंट भट्ठे खुल जाते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU